राष्ट्रीय (06/09/2014) 
अच्छे छात्र शिक्षक नहीं बनते पर आपत्ति व्यक्त की-शैलेष नितिन त्रिवेदी
रायपुर/06 सितंबर 2014। शिक्षक दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अपने आत्म प्रचार के लिये किया गया बहुचर्चित और बहुप्रचारित संबोधन में यह कहे जाने पर कि अच्छे छात्र शिक्षक नहीं बनते पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा है न तो शिक्षकों का सम्मान गिरा है और शिक्षण की चमक गायब हुई है। बहुत सारे अच्छे छात्र शिक्षक बनते हैं और शिक्षको का मान सम्मान बदस्तूर कायम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भूल रहे हैं कि बढ़ते प्रतिस्पर्धा के कारण आज शैक्षणिक कार्यो में मेधावी और उच्च अर्हता प्राप्त लोग ही आ रहे हैं ऐसे में शिक्षकों की कार्यक्षमता और प्रतिभा पर देश के प्रधानमंत्री द्वारा प्रष्न चिन्ह लगाना अनुचित है। शिक्षक दिवस की पवित्र दिन की परंपरा महान शिक्षा विद् सर्वपल्ली डाॅ. राधाकृष्णन के जन्म दिवस के दिन पूर्ववर्ती सरकारों ने शिक्षकों के सम्मान के लिये डाली है और शिक्षक दिवस के दिन ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयानों से शिक्षकों का अपमान हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शिक्षक दिवस के दिन शिक्षक और षिक्षण के बारे में नकारात्मक टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कांग्रेस ने कहा है कि शिक्षा के बारे में अपना दर्शन और नकारात्मक सोच रखने वाले प्रधानमंत्री शिक्षक दिवस के दिन छोड़कर कोई और दिन चुनते तो बेहतर था। आज तक शिक्षाकर्मियों के रूप में भी छत्तीसगढ़ के मध्यम वर्ग और गरीब वर्ग के छात्र स्कूलों में सेवायें दे रहे हैं यदि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस नकारात्मक टिप्पणी के स्थान पर शिक्षक का ही काम कर रहे शिक्षाकर्मियों की सेवा शर्तो और वेतन को आकर्षक बनाने के लिये कोई पहल की होती तो ज्यादा बेहतर होता।
Copyright @ 2019.