राष्ट्रीय (18/09/2014) 
हेमा के बयान को पूरी तरह गलत बताया.
मथुरा की सांसद और फिल्म अदाकार हेमा मालिनी के  द्वारा वृन्दावन के विधवा आश्रय सदन मे निरक्षर के वाद दिये बंगाल और बिहार की विधवाओं के वृंदावन आने और भीख माँगे जाने से रोके जाने की बयान ने जहाँ नया विवाद पैदा कर दिया है और आज इस बयान के वाद पूरी देश के साथ वृंदावन मे बने इन विधवा आश्रय सदनों मे रहने वली विधवाओं ने निराधार बताये वही कहाँ की हूम वृंदावन मे भगवान की भक्ति करने आयी है और यहाँ रहकर हूम भगवान भजन करती है और जब कोई भी इंसान देश मे कही भी आजा सकता तो फ़िर फ़िर हम यहा क्युन नही रह सकती और किसी भी कीमत पर हम वृंदावन छोडकर नही जाने वाली चाहे हमको सड़कों पर ही पढ़ना पड़े अपने भगवान को छोडकर नही जाने वाले.
वही हेमा मालिनी के बयान को लॉग किस से देखते है तो लोगों ने अपनी राय देते हुये हेमा के बयान को पूरी तरह गलत बताया.

मदन सारसवत की रिपोर्ट 0 9410679847
Copyright @ 2019.