राष्ट्रीय (20/09/2014) 
नोएडा लोकमंच ने दवाई व राहत सामग्री कश्मीर भेजी
नोएडा। जम्मू-कश्मीर बाढ़ पीडि़तों के लिए आज नोएडा लोकमंच द्वारा तकरीबन पांच लाख की दवाइयां व राहत सामग्री भेजी गई। सामान से भरे ट्रक को नोएडा लोकमंच के अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट सचिव डॉ. प्रभात कुमार व विधायक विमला बाथम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना व प्रवक्ता अजीत सिंह ने बताया कि यह राहत सामग्री बाढ़ पीडि़तों के लिए रोजमर्रा की जरूरी सामानों के साथ मरीजों के लिए दवाइयां भी भेजी गई हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीडि़तों की मदद करना हम सबकी जिम्मेदारी बनती है। इस आपदा की घड़ी में हम सबको एकजुट होकर उन लोगों की मदद करनी चाहिए। यहां से जो भी सामग्री जा रही है वह 100 प्रतिशत पीडि़तों पहुंचेगी।
नोएडा लोकमंच द्वारा श्रीनगर में चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। जिसके लिए नोएडा से चार सदस्य डॉक्टरों की टीम भी रवाना की जा रही है। यह टीम कल पहुंच कर लोगों का इलाज शुरू कर देगी। डॉक्टरों की चार सदस्य टीम में डॉ. सरबत शमीना, डॉ.सबा जो कि मूल रूप से कश्मीर निवासी हैं, डॉ. विकास और जीत सिंह शामिल हैं।  उन्होंने कहा कि राहत सामग्री इंडिगो कारगो एयरफोर्स की मदद से पीडि़तों तक पहुंचाई जा रही है। श्री सिंह ने कहा कि 25 सितंबर को भी नोएडा लोकमंच के कुछ और सदस्य कश्मीर लिए रवाना होंगे। इस मौके पर विधायक विमला बाथम ने कहा कि नोएडा लोकमंच को मेरा पूरा सहयोग है। उन्होंने कहा कि नोएडा लोकमंच से बहुत पहले से जुड़ी हुई हूं। डॉ. प्रभात कुमार ने कहा कि पीडि़तों को सहायता पहुंचाना दान नहीं हमारी जिम्मेदारी है।
इस मौके पर, आरएन श्रीवास्वत, ओपी पारिख, राजेंद्र, गणेश, एनएल माथुर, अजय कुमार, अशोक तिवारी, बृजेश कुमार, गणेश शंकर त्रिपाठी, श्रीमती नरगिस नकवी, नताशा, योगेश आनंद, विजय डल और मोहम्मद आजाद आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय थी।

Copyright @ 2019.