राष्ट्रीय (23/09/2014) 

11 अक्टूबर से शुरू होने वाले शिल्पोत्सव में भाग लेंगे शिल्पी
जय हिन्द संवाद
नोएडा। हर वर्ष की भांति होने वाले शिल्पोत्सव में इस बार आधा दर्जन देशों के शिल्पियों की कला देखने को मिलेगा। खास तौर से दर्शकों को सार्क देशों की कला, संस्कृति और खानपान से सीधे-सीधे रू-ब-रू होने का अवसर भी मिलेगा। पहली बार ये शिल्पोत्सव में भारत आ रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान इसमें भाग नहीं ले रहा है।
मालूम हो कि सेक्टर-21ए स्टेडियम में 11 से 20 अक्तूबर तक होने वाले शिल्पोत्सव में हिस्सा लेने के लिए उत्तर प्रदेश टूरिज्म ने सार्क देशों के पर्यटन विभाग को न्योता दिया था। इसे वहां के प्रबंधन ने स्वीकार कर लिया है।
शिल्पोत्सव में बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, मालदीव और अफगानिस्तान के कलाकार व शिल्पकार अपनी कला से भारत का दिल जीतेंगे। हालांकि अभी तक पाकिस्तानी टूरिज्म ने शिल्पोत्सव में भाग लेने की सहमति नहीं दी है। सूत्रों के मुताबिक, प्रगति मैदान में पिछले दिनों आयोजित आलीशान-पाकिस्तान मेले का राष्ट्रवादी शिव सेना व हिंदू सेना ने विरोध किया था। जिसके चलते मेला परिसर में तीन स्तर की सुरक्षा मुहैया करवाई गई थी। इसी को देखते हुए पाकिस्तानी व्यापारी भी शिल्पोत्सव में आने से कतरा रहे हैं। वहीं, यूपी टूरिज्म विभाग भी सुरक्षा बढ़ाने और अन्य झमेलों से बचने के मूड में है।
यूपी टूरिज्म के डायरेक्टर अभिलाष शर्मा ने बताया कि नोएडा शिल्पोत्सव में भाग लेने के लिए सार्क देशों ने न्योता स्वीकार कर लिया है। इस बार दर्शकों को सार्क देशों के खानपान का जायका भी चखने को मिलेगा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का भी पुख्ता इंतजाम किया जाएगा।
Copyright @ 2019.