राष्ट्रीय (23/09/2014) 
बाल्को चिमनी हादसे को बीत गये 5 साल, असली आरोपी अभी तक खुले घूम रहे है: कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि बाल्को में चिमनी हादसे में 40 से अधिक लोग मारे जाने की दुर्घटना को 5 साल पूरे हो गये है लेकिन असली आरोपी अभी तक खुले घूम रहे है। चीनी कंपनी सेपको के छोटे-छोटे अधिकारियों को गिरफ्तार कर भाजपा सरकार ने अभी तक औपचारिकता ही निभाई है। गिरफ्तार किये गये चीनी अधिकारियों की जमानत भी हो गयी और वे बड़े लेन-देन के तहत स्वदेष भी लौट गये लेकिन 40 से ज्यादा गरीब मजदूरों की हत्या के लिये जिम्मेदार बड़े लोग अब तक स्वतंत्र घूम रहे है। भाजपा सरकार ने इस दुर्घटना में मारे गये मजदूरों के परिजनों को न्याय दिलाने के लिये कुछ भी नहीं किया। मारे गये लोगो के परिजन बेबसी से न्याय की आस लगाये 5 वर्षो से इंतजार कर रहे है। हादसे के लिये जिम्मेदार लोगो के रसूख और धनबल के सामने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार बौनी साबित हो गयी है। जांच के लिये बड़े-बड़े जांच आयोग बनाये गये उसकी रिपोर्ट भी आयी है। लेकिन पीडि़तों के लिये सारी जांच की कवायदें अभी तक तो बेमानी ही साबित हुई। दुखद है कि अपने परिजनों को खोने वाले लोग अब न्याय की आस भी खो चुके है। कांग्रेस मांग करती है कि भाजपा सरकार कम से कम अब तो गरीबों की मौत के मामले में संवेदना दिखा कर उनके मौत के लिये जिम्मेदार लोगो को सजा दिलाने की पहल करें।
Copyright @ 2019.