राष्ट्रीय (23/09/2014) 
वार्ड की सफाई अभियान में सभापति का कंपनी अधिकारियों व कर्मचारियों को फटकार
रायपुर। शहर की बजबजाती नालियां व बदहाल सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने व स्वच्छ व सुंदर रायपुर बनाने निगम सभापति संजय श्रीवास्तव ने पूरे शहर में वार्ड की सफाई अभियान चलाया हुआ है। जिसमें सभापति श्री श्रीवास्तव वार्डो का सघन निरीक्षण कर बजबजाती नालियों और महीनों से जमे कचरे की सफाई को स्वयं स्थानीय नागरिकों, सामाजिक संगठनों व स्वयं सेवको के साथ मिलकर सफाई कर रहे हैं।
मंगलवार इसी कड़ी में निगम सभापति श्री श्रीवास्तव ने स्थानीय नागरिकों की मांग पर ईश्वरीचरण वार्ड का सघन निरीक्षण कर लगातार तीन घंटे तक  3डी मशीन, जेसीबी के माध्यम से सामाजिक संगठनो, स्वयं सेवको के साथ मिलकर बजबजाती नालियों व बस्तियों में महीनों से जमे कचरों की सफाई की। सभापति श्री श्रीवास्तव ने वार्ड की तंग गलियों में पसरी गंदगी व बजबजाती नालियों के लिए मौके पर मौजूद निगम अधिकारियों व कर्मचारियों का जमकर फटकार लगाते हुए नियमित सफाई के निर्देश दिये। साथ ही पुनः निरीक्षण के दौरान गंदगी मिलने व स्थानीय नागरिकों द्वारा शिकायत मिलने पर निगम नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सभापति संजय श्रीवास्तव ने कहा कि महापौर व एमआईसी सदस्यों की नाकामी की वजह से पूरे शहर के नागरिक बदहाल सफाई व्यवस्था से ग्रस्त हैं। महीनो नालियों की सफाई व्यवस्था नहीं होने से नागरिकों में हैजा, मलेरिया व पीलिया जैसी खतरनाक बीमारियां हो रही हैं। एक तरफ लोगों को खतरनाक बीमारियां घेर रही है वहीं महापौर व उनके एमआईसी सदस्य बड़े आराम से सोये हुए हैं। महापौर की उदासीनता को देखते हुए ही हमने स्वच्छ रायपुर बनाने के लिए ’वार्ड की सफाई अभियान‘ चलाया हुआ है। इसी कड़ी में हमने मंगलवार ईश्वरीचरण वार्ड के कुकरबेड़ा क्षेत्र, रविशंकर नगर, आमानाका, उडि़या पारा, बंगाली पारा, आदिवासी पारा सहित एक दर्जन से अधिक क्षेत्रों की तंग गलियों व घनी बस्तियों में सफाई की है। वहीं जररुत पडने पर जाम नालियों व कचरों की नालियों में उतरकर स्वयं सेवकों के साथ सफाई की गई है। जबकि  सही निकासी नहीं होने से सड़कों में आ रहे गंदे पानी को निकालने सुगम व स्थाई व्यवस्था के लिए नालियों के निर्माण के निर्देेश दिये गए हैं। इधर सभापति की द्वारा चलाए जा रहे वार्ड की सफाई अभियान को नागरिकों ने सराहनीय कदम बताया है। अभियान की सफलता की कहानी इस से बयां हो रही है कि लगातार सामाजिक संगठन, स्वयं सेवक और नागरिकगण खुशी से जुड़ रहे हैं। मंगलवार को सफाई के दौरान स्वयं सेवक नवीन शर्मा, नितीन कतलम, सुनील चैधरी, राजेश गुप्ता उमेश घोरमोड़े, विशेष विद्रोही, कमलेश आर्य, यशवंत निर्मलकर, शकुन्तला वर्मा, मीना वर्मा, यशोदा वर्मा, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक व सामाजिक संगठनों के सदस्य उपस्थित थे।
Copyright @ 2019.