राष्ट्रीय (23/09/2014) 
तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त को सौपा ज्ञापन
रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा गुढि़यारी मंडल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार राज्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौपते हुए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की। ज्ञापन के संबंध में भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी विशेष विद्रोही ने बताया कि हमने राज्य निर्वाचन आयुक्त पीसी दलई को अवगत कराया कि इन दिनों शहर के विभिन्न वार्डो में आधार कार्ड, प्रधानमंत्री जन-धन योजना के साथ ही मजदूर कार्ड बनाने का काम चल रहा है। इसी बीच मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का काम भी राज्य निर्वाचन आयुक्त कर रही है। अब एक ही समय में वार्ड में आधार कार्ड, प्रधानमंत्री जन-धन योजना व मजदूर कार्ड आदि के बनने से आम नागरिक के सामने पहले यह - पहले यह की स्थिति निर्मित हो गई है। वहीं मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग किसी प्रकार का प्रचार-प्रसार नहीं कर रही है। जिसकी वजह से आम नागरिक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए संबंधित स्कूलों मंे नहीं पहुंच रहे हैं। पूरे दिन में मात्र तीन-चार ही नाम जुड़ रहे हैं जबकि यदि सर्वे कर के नाम जोड़ा जाए तो प्रत्येक वार्ड में तीन सौ से अधिक नाम आसानी से जुड़ेंगे। हमने निर्वाचन आयुक्त से पर्याप्त प्रचार-प्रसार करने और प्रशिक्षित अधिकारियों व नाम जुड़वाने के लिए बैठाने की भी मांग की है।राज्य निर्वाचन आयुक्त ने युवा मोर्चा की मांग को ध्यान में रखते हुए तिथि बढ़ाने पर विचार करने की बात कही है। ज्ञापन सौपने वालो में विशेष विद्रोही, संदीप निषाद, अमित नत्थानी, धनराज शेण्डे, यशवंत निर्मलकर, हेमंत निर्मलकर, जितेन्द्र निर्मलकर सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Copyright @ 2019.