राष्ट्रीय (29/09/2014) 
मुख्यमंत्री ने किया तहसील कुपवी और उप-तहसील देहा का लोकार्पण
 मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज यहां वीडियो कान्फ्रेन्सिग द्वारा शिमला जिले की कुपवी उप-तहसील को स्तरोन्नत कर तहसील और देहा में खोली गई नई उप-तहसील का लोकार्पण किया। विधायक श्री बलबीर वर्मा और कृषि उपज विपणन समिति के अध्यक्ष श्री सुभाष मंगलेट, क्षेत्र की 14 पंचायतों के प्रधानों व उप-प्रधानों व जिला स्तर के अधिकारियों सहित वीडियो कान्फे्रन्सिग से लोकार्पण के दौरान कुपवी में उपस्थित थे।

        मुख्यमंत्री ने दूरवर्ती कुपवी तहसील की जनता को दिये अपने संदेश में कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश के दूर-दराज के क्षेत्रों के लोगों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिये प्रतिबद्ध है। वर्तमान सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान प्रदेश के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिये प्रभावी कदम उठाए गये हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों से किये अपने वायदे के अनुरूप आज वह कुपवी उप-तहसील का दर्जा बढ़ाकर तहसील और देहा में नई उप-तहसील को लोगों को समर्पित कर रहे हैं।

        श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि कुपवी तहसील के अन्तर्गत 14 पंचायतें, एक कानून-गो और सात पटवार वृत होंगे, वहीं उप-तहसील देहा के तहत 10 पंचायतें, एक कानूनगो और नौ पटवार वृत होंगे।

        इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि उनका कल्याण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। चौपाल के विधायक श्री बलबीर वर्मा ने कुपवी तहसील और देहा उप-तहसील को लोगों को समर्पित करने तथा क्षेत्र में किये जा रहे अन्य विकास कार्यों के लिये मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
Copyright @ 2019.