राष्ट्रीय (29/09/2014) 
राम विलास पासवान भी जूटे स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत में
केन्द्रीय उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण प्रणाली मंत्री श्री राम विलास पासवान ने आज भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के मुख्यालय पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की और कर्मचारियों से देशभर में चलाये जा रहे सफाई अभियान में हिस्सा लेने की अपील की।

भारतीय खाद्य निगम के परिसर में सफाई करते हुए श्री पासवान ने कहा, स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर सरकार द्वारा महात्मा गांधी की जयंती पर शुरू होने वाली एक प्रशंसनीय मुहिम है।

हर हफ्ते में कम से कम दो घंटे आसपास के क्षेत्रों की स्वैच्छिक सफाई के महत्व को बताते हुए श्री पासवान ने कहा, इस तरह के अभियान में भागीदारी से श्रम की गरिमा बढ़ती है।

उन्होंने कहा, मैं भारतीय खाद्य निगम और अपने मंत्रालय के सभी अधिकारियों से इस अभियान में हिस्सा लेकर अपने घर, कार्यालय, पड़ोस, कस्बे और शहर को साफ-सुथरा रखने की अपील करता हूं। निश्चित रूप से सफाई और स्वच्छता से कार्यालयों के वातावरण और अधिकारियों के प्रदर्शन में सुधार होगा।
Copyright @ 2019.