राष्ट्रीय (01/10/2014) 
नॉएडा के सेक्टर 30 स्थित डी पी एस स्कूल में पेंसनर्स सम्मान समारोह
नॉएडा के सेक्टर 30 स्थित डी पी एस स्कूल में पेंसनर्स सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने भी सिरकत की। इस समारोह में कई पेंसनर को मंत्री स्मृति ईरानी ने शोल भेट कर सम्मानित किया।

और  कई योजनाओ में संसोधन करने की भी बात कही जैसे  न्यूनतम पैंसन को बढ़ा कर 1000 रुपये प्रतिमाह कर दी गई है इसमें विधवा और अशक्त पेंशनभोक्ता शामिल है। वही अधिकतम पेंशन 3250 से बढ़ा कर 7500 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। 
केंद्रीय मंत्री ने कहा की पेंशन बढ़ोतरी को लेकर नॉएडा ही नहीं पूरे देश के पेंसनर्स पिछले 10 सालो से मांग कर रहे थे लेकिन हमने उनके दर्द को समझा और ये कदम उठाया इस कदम से 50 लाख कर्मचारी और शामिल हो जाएगे वही 30000 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष का अतिरिक्त बोझ भी बढ़ेगा। और ये भी कहा की जो रुपया कर्मचारी भविष्य निधि विभाग में जो हजारो करोड़ रुपया पड़ा है जिसका कोई लेनदार नहीं है उसके लिए पूरे देश में कैंप लगाकर रिटायर्ड लोगो से उनका अकॉउंट नंबर मांगे यदि नंबर नहीं है या भूल गए तो उनसे डिटेल लेकर उनके मेहनत की कमाई पूजी को उनके खाते में डालने का काम करे जिसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि विभाग ने हामी भी भरी।

Copyright @ 2019.