राष्ट्रीय (08/10/2014) 
गरजे मोदी
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपनी पहली रैली सिंधुखेड़ा में की।

मोदी ने शिवसेना द्वारा अपने मुखपत्र सामना में बीजेपी पर किए गए वार का बिना किसी का नाम लिए करारा जवाब दिया। मोदी ने कहा कि ऐसी कोई ताकत अभी पैदा नहीं हुई जो महाराष्ट्र को बांट सके। उन्होंने ये भी कहा कि मुंबई के बिना महाराष्ट्र अधूरा है और महाराष्ट्र के बिना हिंदुस्तान अधूरा है। गौरतलब है कि शिवसेना जहां बीजेपी पर महाराष्ट्र को बांटने का आरोप लगा रही है तो कांग्रेस मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने का। सिंधुखेड़ा की अपनी रैली में मोदी ने इन दोनों पार्टियों का जवाब दिया। मोदी ने कहा कि चुनाव के बुखार में लोग कुछ भी बोल रहे हैं। कुछ भी आरोप लगा रहे हैं और झूठ फैला रहे हैं लेकिन वो ताकत अभी पैदा नहीं हुई जो महाराष्ट्र को बांट सके। जब तक मैं दिल्ली में बैठा हूं महाराष्ट्र को कोई नहीं बांट सकता। मोदी ने कहा कि मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने के आरोप भी लग रहे हैं।
लेकिन ऐसे लोग सुन लें कि मुंबई के बिना महाराष्ट्र अधूरा है, और महाराष्ट्र के बिना हिंदुस्तान अधूरा है।

राज्य में पिछले 15 साल से सत्ता पर काबिज कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि 15 साल में महाराष्ट्र की दो पीढिय़ां बर्बाद हो गई हैं। राज्य और केंद्र में उनकी सरकार के बावजूद किसान आत्महत्या करते रहे। एक साल में 3700 किसानों के परिवारों को बर्बाद करने का काम इन सरकारों ने किया। 15 अक्टूबर को जब वोटिंग होगी तो वो दिन 15 साल बाद महाराष्ट्र की मुक्ति का दिवस बनेगा। 15 साल से महाराष्ट्र जिस भ्रष्टाचार के चंगुल में फंसा है, 15 अक्टूबर को इससे मुक्ति का अवसर है।

उद्धव ठाकरे ने मोदी की अफजल से की
मुंबई। विधानसभा चुनावों के लिए रास्ते अलग होने के बाद शिवसेना अपनी पुरानी सहयोगी बीजेपी को बख्शने के मूड में नहीं है। शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना 17वीं सदी में शिवाजी के राज्य पर हमले करने वाले औरंगजेब के सेनापति अफजल खान और बीजेपी की तुलना अफजल खान की फौज से की है। शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि, महाराष्ट्र में प्रचार कर रहे मोदी के मंत्री अफजल खान की फौज की तरह ही हैं जो राज्य को तोडऩे आए हैं।
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने तुलजापुर की एक रैली में बीजेपी की तुलना अफजल खान की फौज से की। उन्होंने सवाल किया कि नरेंद्र मोदी अब तक कहां थे, पहले वे आए और फिर उनका पूरा कैबिनेट प्रचार करने आ गया है। वे विकास के नाम पर महाराष्ट्र के टुकड़े करने आए हैं। ठाकरे ना कहा, जो महाराष्ट्र के जमींदोज करने आए हैं, मैं उन्हें जमींदोज कर
दूंगा।

Copyright @ 2019.