राष्ट्रीय (09/10/2014) 
पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन का दौर शुरू - हस्ताक्षर अभियान और आर्थिक नाकेबंदी की तैयारिया सभी जिलों में आरंभ
रायपुर/09 अक्टूबर 2014। पंजीयन की प्रक्रिया के खिलाफ ऋण पुस्तिका के आधार पर धान खरीदी की जायें, 1 दिसंबर की वर्तमान घोषित तिथि को बदल कर पूवर्वत 1 नवंबर से धान खरीदी की जायें, सोसायटी में प्रति एकड़ धान खरीदी की मात्रा पूर्ववत रखी जाये। 2100 रू. समर्थन मूल्य में धान खरीदी का वादा भाजपा सरकार निभायें, इस वर्ष 300 रू. बोनस तत्काल धान के समर्थन मूल्य के साथ-साथ दिया जायें। उक्स सभी मांगो को लेकर 8 से 15 अक्टूबर तक सभी ब्लाकों में धरना प्रदर्षन जारी है इसके तहत 8 अक्टूबर को जांजगीर-चांपा के पामगढ़ ब्लाक, कोरबा ग्रामीण जिला के कटघोरा ब्लाक, रायगढ़ ग्रामीण जिला के सरियाबेंधा (बरमकेला) ब्लाक, जषपुर जिला के पत्थलगांव ब्लाक, सरगुजा जिला के सीतापुर ब्लाक, कोरिया जिला के मनेन्द्रगढ़-ग्रामीण ब्लाक, मनेन्द्रगढ़-नगर ब्लाक, रायपुर ग्रामीण जिला के आरंग ब्लाक, राजनांदगांव-ग्रामीण जिला के डोंगरगढ़-ग्रामीण ब्लाक, डोंगरगढ़- नगर ब्लाक, कांकेर जिला के कोयलीबेड़ा ब्लाक एवं 9 को सुकमा जिला के तोंगपाल कोन्टा ब्लाक, सरगुजा जिला के सीतापुर में धरना प्रदर्षन संपन्न हुआ। सरपंच से लेकर विधायक सांसद तक सभी जनप्रतिनिधियों से किसानो की मांगो के लिये कांग्रेसजनों द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाकर समर्थन मांगा जायेगा। इसके बाद सरकार अपनी धान खरीदी नीति का परिवर्तन नहीं करती एवं किसानो के पूरे धान खरीदी की घोषणा नहीं करती तो कांग्रेस पूरे राज्य में 1 नवंबर को आर्थिक नाकेबंदी भी करेगी। इसकी तैयारियां जिला स्तर पर जारी है।
Copyright @ 2019.