राष्ट्रीय (09/10/2014) 
महिला स्वसहायता समूह को सभापति ने दिलाया स्वच्छता का संकल्प
रायपुर। नगर निगम सभापति संजय श्रीवास्तव ने सामाजिक संगठनों व महिला समूह के साथ मिलकर स्वच्छ भारत अभियान'तहत सुधीर मुखर्जी वार्ड के लाखे नगर स्थित प्रहलदवा तालाब की सफाई की। लगातार पांच घंटे तक चले सघन सफाई अभियान में तालाब में वर्षो से जमी दो ट्रक से अधिक जलकुम्भी को साफ किया गया। वहीं सभापति श्री श्रीवास्तव ने स्थानीय महिला स्वसहायता समूह व सामाजिक संगठनों को संकल्प दिलाया कि प्रत्येक पन्द्रह दिनों में वे स्वयं तालाब और वार्ड की सफाई कर प्रधानमंत्री के आह्वान स्वच्छ भारत की कल्पना को मूर्त रूप देने का सफल प्रयास करेंगे।
इस मौके पर सभापति श्री श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान चलाया हुआ है। जिसकी शुरुआत 25 सितम्बर से की गई है। उनकी स्वच्छ भारत की कल्पना को मूर्त रूप देने के लिए हमने सुधीर मुखर्जी वार्ड क्रमांक 65 के पौराणिक प्रहलदवा तालाब, लाखेनगर जो कि इन दिनों पूरी तरह से जलकुम्भी से ढक चुका था। वहीं स्थानीय लोगों को निस्तारी के लिए घरो से दूर जाकर विकल्प के तौर पर अन्य जगहों से पानी की व्यवस्था करनी पड़ती थी। इन्हीं सभी परेशानी को देखते हुए हमने प्रहलदवा तालाब की सफाई स्थानीय सामाजिक संगठनो व महिला स्वसहायता समूहों के साथ मिलकर की है। वहीं संकल्प भी लिया है कि प्रत्येक पंद्रह दिनों में तालाब की सफाई करते हुए इस पौराणिक तालाब सहित पूरे वार्ड को स्वच्छ बनाकर रखेंगे। इस मौके पर शनि मंदिर व राधाकृष्ण मंदिर महिला समिति के सभी सदस्यगण, रमेश ठाकुर, रसनी शर्मा, मुलु जी, विकास अग्रवाल, रितेश सहारे, शांति अग्रवाल, सचिन सिंघल, अजय सोनी, घनश्याम यादव, कृष्णकुमार कन्नौजे सहित सैकड़ों की संख्या मेंं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Copyright @ 2019.