राष्ट्रीय (11/10/2014) 
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता की ली शपथ
रायपुर। बीते 2 अक्टूबर को बड़ा अशोक नगर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के आह्वान पर संबंधित क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों की सफाई कर स्वच्छता का संकल्प लिया। वहीं सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने महिलाओं को घर-घर जाकर महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागृत करते हुए न खुद गंदगी करेंगे और न ही किसी को गंदगी करने देंगे संदेश को आमजन तक पहुंचानें का निश्चय किया है।
शपथ समारोह में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित भाजपा मंडल महामंत्री रामाधर साहू ने अपने मुख्य आतिथ्य उद्बोधन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता जहां होती है वहां पर लक्ष्मी का वास होता है और जहां लक्ष्मी का वास होता है वहां सुख व समृद्धि होती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि सफाई से सीधा संबंध लक्ष्मी से कैसे है, इसे समझना जरुरी है। उन्होंने बताया कि यदि माताएं व बहनें घर को साफ रखती है तो घर में गंदगी की वजह से बच्चों व बड़ों को छोटी-मोटी होने वाली बीमारी नहीं होगी। अब जब बीमारियां नहीं होगी, तो इलाज में बेवजह का खर्च नहीं होगा। जिससे माता लक्ष्मी धन के रूप में आम आदमी के घर में खुशी और समृद्धि के साथ आयेगी। इस मौके पर सुजाता भेलावे, ममता दीदी, कोकीला सिंह, लक्ष्मी तिवारी सहित दर्जनों की संख्या में महिला कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Copyright @ 2019.