राष्ट्रीय (12/10/2014) 
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर न गंदगी करने व नहीं करने देने का संकल्प
रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर शहर जिला के कार्यकर्ता आगामी 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के जन्मदिन पर पूरे शहर में स्वच्छ भारत,स्वच्छ प्रदेश,स्वच्छ रायपुर, तहत शहर में झाडू लगाकर नगर को साफ करने के लिए स्वच्छता अभियान चलायेगी। अभियान में शहर जिला के युवा मोर्चा कार्यकर्ता मंडल स्तर पर कार्य करते हुए वार्डो की सफाई करते हुए नगर को स्वच्छ बनायेंगे। वहीं आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए गंदगी न करने और न ही किसी को करने देने के लिए नुक्कड़ सभा लेकर संकल्प भी दिलायेंगे।
               सफाई के संबंध भाजयुमो जिला अध्यक्ष संजू नारायण सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत के आह्वान पर आगामी 15 अक्टूबर को प्रदेश के मुखिया डॉ. रमन सिंह जी के जन्मदिन पर सुबह 9: 30 बजे से पूरे शहर में मंडल स्तर पर सफाई की जायेगी। सफाई की शुरुआत शहर के पंडरी बस स्टैण्ड में पसरी गंदगी को साफ कर किया जायेगा। जिसमें स्थानीय दुकान व ठेला संचालको व ऑटो चालकों से सफाई अभियान में भाग लेने का आग्रह किया जायेगा। वहीं इस अभियान में नगर के स्कूली छात्र-छात्राएं भी बड़ी संख्या में भाग लेंगे। स्वच्छता अभियान को वृहद रुप देते हुए सफल बनाने के लिए नगर पालिक निगम के अधिकारी व कर्मचारियों की भी सहायता ली जायेगी। ताकि योजनाबद्ध तरीके से आगामी दिनों में शहर को गंदगी मुक्त बनाया जा सके। सफाई में नगर पालिक निगम व स्थानीय व्यापारियों के माध्यम से डस्टबिन,कचरे का डिब्बा, दुकान व ठेला संचालको को वितरीत किया जायेगा और उनसें संकल्प लिया जायेगा कि कचरों को स्वयं व ग्राहकों से डस्टबिन में डालने की अपील करेंगे। श्री ठाकुर ने आगे बताया कि स्वच्छता अभियान के लिए मंडल स्तर पर मंडल अध्यक्षों सहित प्रमुख कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। वहीं अभियान को लेकर युवा मोर्चा कार्यकर्ता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
Copyright @ 2019.