राष्ट्रीय (13/10/2014) 
हिमाचल पथ परिवहन निगम प्रबन्धन ने मानी कर्मचारियों की सभी मांगें
हिमाचल पथ परिवहन निगम प्रबन्धन ने निगम की संयुक्त समन्वय समिति (जेसीसी) की सभी मांगों को मंजूर कर लिया है। यह जानकारी आज यहां हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबन्धक निदेशक श्री आर.एन. बत्ता ने निगम प्रबन्धन की संयुक्त समन्वय समिति के सदस्यों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
श्री बत्ता ने कहा कि निगम के कर्मियों और पेंशनधारकों को प्रथम जनवरी, 2014 से 10 प्रतिशत मंहगाई भत्ता जारी कर दिया गया है, जिसे सितम्बर, 2014 तक नकद देने का निर्णय लिया है जबकि अक्तूबर माह से यह वेतन में जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रबन्धन ने चालक-परिचालकों के लिए ओवर टाईम की अदायगी के लिए निर्धारित 48 घण्टे की रोस्टर प्रणाली को समाप्त करने का निर्णय लिया है। भविष्य में कर्मियों को ओवर टाईम हर महीने की 22 तारीख को जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीन महीनों का ओवरटाईम भत्ता  पहले ही जारी किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि निगम के सभी कर्मचारियों के लिए 4-9-14 टॉईम स्केल का लाभ देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी पेंशनधारकों के लिए पेंशन लाभ, अवकाश के बदले वेतन, ग्रेच्युटी जारी की जा चुकी है और भविष्य में देय होने वाले इन मामलों का निपटारा नियमित तौर पर मासिक बैठकों में लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि चालकों के 288 व परिचालकों के 680 पदों को भरने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसके अलावा कर्मशाला कर्मचारियों के 146 खाली पडें पदों को भरा जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम बेडे में 800 नई बसें शीघ्र शामिल की जाएंगी।
प्रबन्धक निदेशक ने कहा कि बैठक में संयुक्त समन्वय समिति के सदस्यों ने सभी मांगे मान लिए जाने पर 14 अक्तूबर, 2014 को प्रस्तावित हड़ताल में भाग नहीं लेने पर सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि प्रबन्धन ने कर्मचारियों की सभी मांगों को मंजूर कर लिया है, इसके बावजूद भी यदि कोई कर्मचारी रैली में भाग लेता है, तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी और निगम इस तरह के व्यवहार पर अनुबंध कर्मियों का अनुबंध निरस्त करने पर गंभीरता से विचार करेगा। उन्होंने कहा कि निगम जनहित को ताक पर रख कर व्यवस्था विरूद्ध कार्य को बर्दाश्त नहीं करेगा।
 
संयुक्त समन्वय समिति के अध्यक्ष श्री रोशन लाल चैहान, महासचिव श्री नानक चंद शांडिल, उपाध्यक्ष श्री जगरूप सिंह, श्री नरेन्द्र कुमार, समिति के सभी ट्रेड यूनियन सदस्य बैठक में उपस्थित थे। 
Copyright @ 2019.