राष्ट्रीय (04/11/2014) 
मथुरा में ,मुआवजे के लिए धरने पर बैठे किसान
मथुरा में सनिवार को हुए किसान और पुलिस की झड़प के वाद जहाँ प्रशासन उपद्रवी लोगों की धड़पकड़ में लगा हुआ है बही सरकार द्वारा  भी जो मुआवजा पिछले सोलह सालों में किसानों को नहीं दिया गया वो मुआवजा अव सायद जल्द  ही किसानों  को दिलाने की बात जिला प्रशासन करने लगा है /मगर किसान  मुआवजे से पहले अपने साथी किसानों को गिरफतार किये जाने का विरोध कर रहे है और दामोदर पूरा सहित कई गाओं के किसान अव दुवारा से उग्र होते दिख रहे है और वे अपनी मुआवजे की मांग के साथ साथ गिरफ्तार  किये गए किशानो की बिना कार्यवाही के रिहाई की भी मांग कर रहे है /लगाकर धरने पर बैठते हुए अपनी मांगों को ना माने जाने तक धरना जारी रखने  की बात कर रहे है /बही सनिवार को हुयी हिंशक झड़प के वाद से ही किसान अपने गॉव में धरना दिए है जहाँ अव किसानों के इस धरने की कमान भी भारतीय किसान यूनियन ने संभाल ली है और किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरपाल सिंह चौधरी ने किसानों की हर मदद करने की बात कहते हुए उनकी मुआवजे को भी दिलाने की बात कही है और कहा है की जब तक ये किसान मेरी बातें मानेंगे तब तक में इनके साथ हर तरह से इनकी लड़ाई में साथ दूंगा और गिरफ्तार किये गए सभी किसान भाइयों को भी रिहाई करने की हम प्रशासन से मांग करते है /बही किसान यूनियन के अध्यक्ष हरपाल सिंह ने भाजपा की सांसद हेमा मालिनी पर निशाना साधते हुए कहा की वे मथुरा की सत्तर % जनता की बोटों से जीती है उनको आज इन किसानों के साथ खड़े होकर यहाँ रहना चाहिए था और उनको इनकी मांगों को ना माने तक भूख हड़ताल भी करनी चाहिए थी और उनके पास जितनी संपत्ति है उसमें से इन गरीब किसानों का इलाज के साथ मदद भी करनी चाहिए थी मगर वो चहरे पर  क्रीम पावडर लगानेऔर  नाचने वाली यहाँ क्यों आएगी /क्यों  की उनके हाथों और पैरों में  मेहंदी लगी हुयी है यहाँ तो सिर्फ हम जैसा लड़ाकू  ही आ सकता है /बही धरने पर बैठे किसान भी सांसद हेमा मालिनी के उनके साथ खड़े न होने और उनके   मुआवजेको न दिलाने का प्रयास करने पर उनकी भी नाराजगी साफ़ दिखाई दे रही है और किसान भी हेमा मालिनी सहित सभी जनप्रतिनिधियों सेमांग कर रहे है की सभी हमारी मदद करे ताकि गिरफ्तार हुए किसानों पर लगाये गए मुक़दमे बापस लिए जाए और लोगो की बिना सर्त रिहाई हो सके /
Copyright @ 2019.