राष्ट्रीय (05/11/2014) 
त्रिलोकपूरी में हुई पत्रकार पिटाई मामले में एसएचओ निलंबित,
नई दिल्ली। एसएचओ द्वारा पत्रकार की पिटाई के मामले में एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है, और मामले में शामिल अन्य दोषी पुलिसकर्मियों पर गाज गिरने की तैयारी है। पत्रकार ने आरोप लगाया था कि त्रिलोक पुरी इलाके में हिंसा के दौरान जब पत्रकार वहा हालत जानने के लिए गया था तब वहा मौजूद एसएचओ और कुछ पुलिसकर्मियों ने उसकी डंडो से पिटाई की थी। इस बात की शिकायत पत्रकार ने पुलिस कमिश्नर भीमसेन बस्सी और स्पेसल कमिश्नर (लॉ न आर्डर) दीपक मिश्रा से की थी जिन्होंने कार्यवाही का आश्वासन दिया था। पत्रकार राजेश सरोहा एक दैनिक अखबार में कार्यरत है।राजेश सरोहा का कहना है कि बीती 28 तारीख को वह हिंसा के बाद त्रिलोकपुरी इलाके में हालत का जायजा लेने गए थे जब वह मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से बात कर रहे थे तभी पुलिस जिप्सी में विवेक विहार थानाध्यक्ष राकेश सांगवान पहुंचे,उन्होंने पुलिसकर्मियों से पूछा की क्या हो रहा है, तभी एक पुलिस कर्मी ने उनसे झूठ बोलते हुए कहा कि साहब यह जबरदस्ती अंदर घुस रहा है। राकेश सागवान ने बिना कोई बात किये तमतमाते हुए जिप्सी से उतरे और पत्रकार से धक्का-मुक्की करने लगे। जब पत्रकार राजेश सरोहा ने इस बात का विरोध किया तो राकेश सांगवान ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर डंडों से मारा था। इस घटना की शिकायत फ़ोन से पत्रकार ने उपायुक्त पूर्वी दिल्ली अजय कुमार से की थी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर पत्रकार की शिकायत सुनी और उसे साथ लेकर स्पेशल कमिश्नर दीपक मिश्रा के पास गए थे जहां पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया था। 
Copyright @ 2019.