राष्ट्रीय (06/11/2014) 
किसानों को मुआवज़ा और जेल मे बंद सभी लोगो को रिहा करा कर ही दम लूंगी - हेमा मालिनी
भारतीय जनता पार्टी मथुरा ने किसान आंदोलन को निर्णायक दौर में ले जाने के लिए जन संघर्ष का एलान किया था और संघर्ष समिती का गठन किया गया था उसी सिलसिले में फिल्म स्टार और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी शनिवार को गोकुल बैराज पर हुए पुलिस किसान प्रकरण के चलते किसानो के बीच गयी और उनसे सारा वाक्या जाना सांसद हेमा मालिनी ने दामोदरपुरा और प्रभावित गावों का दौरा किया किसानों की सोलह साल से चली आ रही उनकी मुआवजे की बात जानी पीड़ित किसानो ने पंचायत कर हेमा मालिनी को घटित घटना से अवगत कराया.वही हेमा मालिनी ने भी किसानों को विस्वास दिलाया की वे किसानों को मुआवज़ा दिलायेंगे और जैल मे बँद सभी लोगो को भी रिहा करा कर ही दम लेंगी.इसके वाद उन्होने पुलिस फायरिंग मे घायल हुये लोगो का भी हाल चाल जाना .वही अपनी मांगो के साथ अपनी बीच हेमा मालिनी को देख किसान भी बहूत खुश हुये

Copyright @ 2019.