राष्ट्रीय (06/11/2014) 
ओजस्वी पार्टी दिल्ली विधान सभा की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी।- मुकेश जैन
जोधपुर, जोधपुर कॅाफी हाउस में ओजस्वी पार्टी की ओर से एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसे ओजस्वी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष स्वामी ओमजी और राष्ट्रीय राजनीतिक सलाहकार श्री मुकेश जैन ने सम्बोधित किया।

पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए ओजस्वी पार्टी के राजनीतिक सलाहकार श्री मुकेश जैन ने कहा कि संत आशाराम बापू जी के सुपुत्र श्री नारायण साईं जी की ओजस्वी पार्टी ने अब दम-खम के साथ राजनीतिक मैदान में उतरने का निर्णय लिया है। ओजस्वी पार्टी दिल्ली विधान सभा की सभी ७० सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी। इसी के साथ आगामी झारखण्ड, जम्मू-कश्मीर चुनावों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगी। इसके लिये ४ अक्टूबर को सूरत में पूज्य नारायण साईं जी से और ४ नवम्बर को पूज्य आशाराम बापूजी से मिलकर आशीर्वाद भी ले लिया गया है।

श्री मुकेश जैन ने कहा कि दिल्ली में हम सीआईए के एजेन्ट देशद्रोजी केजरीवाल और उसके नक्सली मिश्निरी ईसाई आंतकवादियों से गठजोड़ का खुलासा करते हुए चुनाव मैदानों में उतरेंगे। श्री जैन से अपने द्वारा लिखित पुस्तक च्च् देशद्रोही केजरीवाल का नक्सली मिशनरी ईसाई आतंकवाद भी पत्रकारों को देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान यह पुस्तक भी हम लाखों की संख्या में वितरित करेंगे।
पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए ओजस्वी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष स्वामी ओमजी ने केन्द्र सरकार से अनुरोध किया है कि वह अमेरिकी मिश्निरी आतंकवादियों के हाथों देशद्रोही केजरीवाल और सोनिया गांधी द्वारा बनवाये नये पास्को कानून की पुनः समीक्षा करे। नया कानून बनाने का अर्थ होता है अपराध कम हो। किन्तु जब से नया पास्को कानून बना है तब से दिल्ली में सालाना बलात्कार ६०० से बढ़कर २४०० हो गये है।

स्वामी ओमजी ने कहा कि नक्सली आतंकवादी ईसाई मिश्निरी अरविन्द केजरीवाल और सोनिया गांधी ने नया पास्को कानून की साजिशन केवल और केवल बापूजी को फंसाने के लिये बनाया। इसके लिये पूरी ईसाई लॅाबी सक्रिय की गई। साजिशन ही बीजू जार्ज जोसेफ को १० दिन पहले ही जोधपुर पुलिस कमिश्नर बनाकर जयपुर से जोधपुर भेजा गया। स्वामी ओमजी ने खुलासा किया कि यह वही एक्सपर्ट बीजू जार्ज जोसेफ था जो जयपुर के ग्रेस चर्च होम के पादरी जैकब द्वारा २८ मणिपुरी नाबालिग लड़कियों से बलात्कार पर चुपचाप तमाशा देख रहा था।

स्वामी ओमजी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी केा धन्यवाद दिया कि उन्होंने उनके अनुरोध को मानकर दिल्ली विधानसभा को भंग करने की अनुसंशा राष्ट्रपतिजी से की।
Copyright @ 2019.