राष्ट्रीय (08/11/2014) 
जिलाधिकारी ने किया 25वीं जिला स्काॅउट एवं गाइड रैली 2014 का षुभारम्भ |
षिक्षा मात्र पुस्तकें पढ़ने से ही हासिल नहीं होती हमें प्रत्येक क्षेत्र में षिक्षा ग्रहण करनी होगी और विशम परिस्थितियों में भी कार्य करते हुए अपने को कर्तव्यनिश्ठ सिद्ध करना होगा। जीवन में सबसे अधिक महत्व अनुषासन एवं अपने से बड़ों का सम्मान करना है। उक्त उद्बोधन आज जिलाधिकारी श्रीमती बी0 चन्द्रकला ने अमर सिंह इण्टर कालेज लखावटी के प्रांगण में 25वीं जिला स्काॅउट एवं गाइड रैली 2014 के षुभारम्भ के अवसर पर उपस्थित विभिन्न बेसिक एवं माध्यमिक स्तर के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के समय में मोबाईल टी0वी0 देखना एवं लैपटाॅप आदि की जानकारी ही सबकुछ नहीं है बल्कि छात्रों को अपने भविश्य के निर्माण के लिए लक्ष्य निर्धारित करने होंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों को यह सोचना होगा कि हमें भविश्य में क्या करना है और किस स्तर पर जाना है। उन्होंने छात्रों से कहा कि गुरूओं का सम्मान करना चाहिए और अनुषासन में रहकर अपने जीवन को सार्थक बनाकर देष के विकास में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि देष का भविश्य आपके ऊपर ही निर्भर करता है उन्होंने कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है मात्र पुस्तकों को पढ़ने से षिक्षा क्षेत्र में कार्य पूरा नहीं हो पाता है उन्होंने कहा कि छात्र-छात्रायें अपने उज्जवल भविश्य एवं देष के निर्माण में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने छात्रों से प्रत्येक दिन कुछ न कुछ सीखने के लिए कहा और अपना अच्छा व्यवहार रखने के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि आज गरीब एवं असहाय बच्चों को षिक्षा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाऐं संचालित हैं। अतः इन योजनाओं का लाभ प्रत्येक बच्चे तक पहुॅंचे, यही हमारा प्रयास है। इस मौके पर छत्तीसगढ़ आई0ए0एस0 संवर्ग के श्री राजेष राना, जो बुलन्दषहर जनपद के मूल निवासी हैं, ने अपने सम्बोधन में स्काउट एवं गाइड के रूप में उपस्थित छात्र-छात्राओं को परिश्रम करने की सलाह दी और कहा कि मन लगाकर पढ़े और उच्च पदों पर रहकर सेवा करें। इस अवसर पर दिल्ली विष्वविद्यालय के प्रोफेसर श्री अमित माथुर ने बच्चों को नैतिक षिक्षा के गुरूमंत्र प्रस्तुत किये और कहा कि षिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखें। अच्छे गुण एवं अच्छी षिक्षा योग एवं ध्यान से ही प्राप्त होती है।  बड़ों का सम्मान करें और सीखने की इच्छा षक्ति अपने दिल में रखें।  इससे पूर्व जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुॅचते ही माॅ सरस्वती के मन्दिर में दीप प्रज्जवलन कर माल्यार्पण किया। विद्यालय परिसर में स्काउट्स द्वारा निर्मित टेण्ट का भी निरीक्षण कर प्रषंसा की। मंच पर पहुॅच कर उन्होंने ध्वजारोहण प्रार्थना, मार्च पास्ट षपथ में भाग लेकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर जिलाधिकारी का भव्य स्वागत किया गया। इस रैली मे जनपद के विभिन्न विद्यालयों से चयनित स्काउट एवं गाइड के रूप में भारी संख्या में छात्र-छात्राओं द्वारा जिलाधिकारी का भव्य स्वागत किया।  इस अवसर पर जिलाधिकारी सहित अन्य अतिथियों को स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा देष-भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का संचालन डा0 अनीता भारद्वाज द्वारा किया गया। जिलाधिकारी का मार्च पास्ट श्री ओमप्रकाष षर्मा द्वारा कराया गया।  कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य सहित जिला विद्यालय निरीक्षक श्री रामाज्ञा कुमार, जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी श्री महेष कुमार एवं अन्य अधिकारीगण एवं षिक्षण संस्थाओं से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे। 

 विगत् दिवस देर रात तक कलैक्ट्रेट के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्रीमती बी0 चन्द्रकला ने उ0 प्र0 षासन की महत्वपूर्ण योजना कामधेनु डेयरी योजना की विस्तृत समीक्षा करते हुए बैठक में उपस्थित योजना के लाभार्थियों एवं संबंधित बैंको के षाखा प्रबन्धकों से रूबरू कराते हुए योजना के अन्तर्गत आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए एवं ऋण स्वीकृत किये जाने में आ रही समस्याओं का निराकरण कर बैंक अधिकारियों तथा पषु चिकित्साधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देषित करते हुए उन्होंने कहा कि योजना के अन्तर्गत लाभार्थीयों का उत्पीडन किसी भी दषा में क्षम्य नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अनावष्यक बाधा पहु्रंचाने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। दूसरी ओर उन्होंने बैंक अधिकारियों के प्रति भी कडा रूख अपनाते हुए कहा कि समय सीमा के अन्तर्गत योजना के पात्र लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत करने की कार्यवाही सुनिष्चित करें। यदि इस कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरती गयी ओर लाभार्थी को अनावष्यक बैंक के चक्कर लगवाये गये तो उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर समीक्षा के दौरान उन्होंने ऋण प्रार्थना पत्रों में आ रही समस्याओं का निराकरण भी सुनिष्चित कराया। उन्होंने समयबद्धता के अन्तर्गत पत्रावलियों के निस्तारण के निर्देष दिये। बैठक में श्री पुलकित खरे,मुख्य विकास अधिकारी,समस्त खण्ड विकास अधिकारी, योजना से संबंधित लाभार्थी, संबंधित बैंको के षाखा प्रबन्धक, लीड बैंक मैनेजर श्री कमलनयन भसीन एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Copyright @ 2019.