राष्ट्रीय (09/11/2014) 
क्रॉप डायवर्सिफिकेशन योजना की समीक्षा
. आज विकास भवन के सभागार में उ0प्र0 षासन के परियोजना समन्वयक एवं प्रमुख सचिव, श्री राजन षुक्ला ने पष्चिमी उत्तर प्रदेष के नौ जनपदों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में जनपद में क्राॅप डाइवर्सिफिकेषन योजना की जनपदवार मण्डलीय समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य पूर्ति के निर्देष दिये। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को योजना की जानकारी देते हुए बताया कि प्रोजेक्ट काॅर्डिनेषन यूनिट यूपी डास्प लखनऊ द्वारा प्रदेष क 18 जनपदों में वित्त पोशित क्राॅप डाईवर्सिफिकेषन योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है और आज बुलन्दषहर में जनपद अलीगढ़, बुलन्दषहर, बागपत, हापुड़, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, सामली एवं सहारनपुर जनपद के मुख्य विकास अधिकारी, उपनिदेषक, कृशि प्रसार, डी0एफ0ओ0 एवं यूपी डास्प के जिला समन्वयकों को षामिल किया गया  है। उन्होंने कहा कि योजना के अन्तर्गत अधिक पानी चाहने वाली फसलें जिसमें धान, अरहर, मक्का, उर्द, मूंग एवं पोपूलर से प्रस्थिापन के लिए किसानों को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने जनपदवार प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी किसानों का समूह (क्लस्टर) तैयार करें और सबसे फायदेमंद फसल पोपूलर लगाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा पोपूलर जनवरी माह में लगाया जाना प्रारम्भ हो जाता है। उन्होने पोपुलर की खेती किसानों के लिए सबसे लाभदायक बतायी। उन्होने अधिकारियों की प्रगति का ब्यौरा लेते हुए अपेक्षित प्रगति न होने पर कई उपनिदेषकों के विरूद्ध नाराजगी व्यक्त करते हुए लाभार्थियों के आवेदन पत्र तैयार करने के निर्देष दिये और योजना का प्रचार- प्रसार सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। बैठक में चार जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी श्री पुलकित खरे, बुलन्दषहर, श्री दीपक मीणा, अलीगढ़ तथा बागपत एवं हापुड के सी0डी0ओ0 के अतिरिक्त पांच जनपदों के सी0डी0ओ0 किन्हीं कारणोंवष बैठक में उपस्थित नहीं हो सके। उन्होंने अधिकारियों को योजना को किसानों तक पहॅुचाने तथा एड़वान्स रिर्पोटिंग न करने के निर्देष दिये। उन्होने अधिकारियों को योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए क्षेत्र में भ्रमण के निर्देष दिये। श्री षुक्ला ने अधिकारियों से कहा कि उनके समक्ष जो भुगतान की समस्या आ रही है उसका संज्ञान ले लिया गया है और उसको षीघ्र ही दूर कर दिया जायेगा। उन्होंने अपात्र लाभार्थियों के चयन न करने के निर्देष दिये। उनके द्वारा योजना के अन्तर्गत किसानों को उपलब्ध कराये जाने वाले कृशि यंत्रों जैसे पाॅवर स्पेयर, थे्रसर एवं प्रषिक्षण के संबंध में भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कृशि विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह किसानों को अधिक लाभ वाली फसलें एवं कम पानी वाली फसलों को उगाने के लिए प्रेरित करने के निर्देष दिये। उन्होने कहा कि पोपुलर की फसल उगाना किसानों के लिए सबसे लाभ दायक है वहीं पर्यावरण को स्वच्छ रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होने कहा कि योजना का संचालन चुनौतीपूर्ण अवष्य है लेकिन अधिकारी इस कार्य को मेहनत के साथ पूरा करें जानबूझकर योजना पर कार्य न करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही भी की जायेगी। बैठक में चार जनपदों के मुख्य विकास अधिकारियों सहित नौ जनपदों के उप निदेषक, कृशि प्रसार, डी0एफ0ओ0, एवं जिला समन्वयक यूपी डास्प उपस्थित रहे। बैठक में जनपदों के नोडल अधिकारी जो लखनऊ मुख्यालय पर तैनात हैं की भी जानकारी बैठक में दी गयी। नोडल अधिकारियों में डा0 वी0के0 षुक्ला, धीरेन्द्र कुमार चैधरी एवं षषांक कुमार सिंह, बुलन्दष्हर एवं अलीगढ जनपद के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। इनके द्वारा जनपदों में संचालित योजनाओं की समीक्षा समय-समय पर की जाती रहेगी।
बुलंदशहर से अनिल कुमार सिंह की रिपोर्ट 
9412429401
Copyright @ 2019.