राष्ट्रीय (09/11/2014) 
श्रमदान कर युवको ने की तालाब की सफाई
रायपुर। दानवीर भामाशाह वार्ड क्रमांक 11 स्थित कुकरी तालाब में वर्षो से जमी जलकुम्भी व गंदगी की सफाई रविवार स्थानीय अमर ज्योति सतनाम समिति के युवा सदस्यों ने मिलकर की। वहीं तालाब में जमे जलकुम्भी व कचरें को रोजाना 2 घंटा श्रमदान कर साफ करने की निर्णय लिया है।
  अमर ज्योति सतनाम समिति के अध्यक्ष कमलेश बंदे ने बताया कि कुकरी तालाब आस-पास के क्षेत्र में काफी पुराना और जाना-पहचाना तालाब है। वहीं स्थानीय नागरिक निस्तारी के लिए इस तालाब का उपयोग वर्षो से करते आ रहे हैं। लेकिन बीते कुछ महीनों से तालाब में चारों तरफ जलकुम्भी के आ जाने और गंदगी से स्थानीय नागरिकों को निस्तारी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता था। जिसको देखते हुए हमने नगर निगम के संबंधित अधिकारी से तालाब की सफाई की बात कही थी। लेकिन आज छ: माह बीत जाने के बाद भी तालाब की सफाई तो दूर निगम अधिकारी तालाब को झांकने तक नहीं पहुंचें हैं। जिससे समिति के युवा सदस्यों ने तालाब की सफाई करने का निर्णय लिया है। वहीं सफाई के लिए रोजाना दो घंटे श्रमदान करते हुए तालाब को स्वच्छा बनाने का भी निश्चय किया है। इस अवसर पर हरेश जांगड़े, सूरज बंदे, द्रवीड ब्रम्हा, पप्पू टंडन, मनीष मारकण्डेय, नरेश मारकण्डेय, निक्कू बंजारे, चैतु बाबा, दुर्गेश जांगड़े, ओमकार बंदे, तेजा कौशल, छोटू बंजारे, रीतिक बंजारे, मनीष बंदे सहित दर्जनों की संख्या में समिति सदस्य व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
Copyright @ 2019.