राष्ट्रीय (09/11/2014) 
जिला कांग्रेस शिमला नें उठाए भाजपा पर सवाल

जिला काँग्रेस कमेटी शिमला के प्रवक्ता दीपक सुंदरियाल ने भाजपा प्रभारी श्रीकांत शर्मा से पूछा है की  वह केंद्र सरकार की  कौन सी कल्याणकारी योजनाओ को लेकर जनता के पास जाने की बात कर रहे है? बीते पाँच माह मे केंद्र सरकार ने ऐसी कौन सी योजना है जो आम आदमी के हित मे बनई है ? ये सत्य तो सव्म श्रीकांत जी भी जानते होंगे की भाजपा सरकार केवल यूपीए-1 और यूपीए-2 द्वारा चलाई योजनाओ का नाम बदलकर रिबन काट रहे है ।

सुंदरियाल ने कहा की ये कितना बचकाना बयान लगता है जिसमे प्रदेश के प्रभारी ये कहते है की प्रधानमंत्री मोदी देश को कांग्रेस मुक्त करना चाहते है, उन्हे यह नहीं भूलना चहाये लोकतन्त्र मे विचारधारा की लड़ाई हो सकती है परंतु किसी देश का प्रधानमंत्री  किस राजनैतिक पार्टी से व्यक्तिगत द्वेष कैसे रख सकता है । भाजपा के लोग उन्हे स्टार प्रचार की भूमिका से  बाहर निकालने ही नहीं देना चाहते, एक लोकतान्त्रिक  देश का प्रधान मंत्री क्या कभी दूसरे राजनैतिक दल के खिलाफ ऐसा ब्यान दे सकता है ये बड़ा गंभीर विषय है । जनता ने भाजपा के पक्ष मे मतदान किया ये मतदान सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए था जैसा के मतदातों ने माना भी । दस साल के कार्यकाल मे बाद जनता ने एक विकल्प के रूप मे नए दल को मौका दिया इस लिए नहीं की वो दल कॉंग्रेस मुक्त भारत की बात करे ,इसलिए की जिन मुद्दो को लेकर भाजपा ने सुनहरे सव्प्न दिखाये उन मुद्दो मे कुछ नया काम हो । सुंदरियाल ने कहा की व्यवस्था परिवर्तन, बेहतर रोजगार  ,काला धन, भरष्टाचार मुक्त भारत महंगाई  जैसे मुद्दे केवल मुद्दे बन कर रह गए पूरी की पूरी सरकार केवल कॉंग्रेस के नेत्र्तिव के पीछे पड़ी है यह कितने आश्चर्य की बात है प्रधानमंत्री हर बार केवल कॉंग्रेस मुक्त भारत की बात करते है अब न रोजगार की बात होती है न विकास की , अपने पूरे प्रचार के दौरान जो विकास के बाते करते नहीं थकते थी सत्ता मेलते ही उनके सुर बदल गए देश की जनता सव्म हेरान है की ये कैसी सरकार है जो केवल दूसरे राजनैतिक दल को खतम करना चाहती है जिस विकास के नाम पर उन्होने वोट दिया था उस पर आज कोई बात ही नहीं करना चाहता । सुंदरियाल ने कहा की हिमाचल प्रदेश की जनता ने कॉंग्रेस के सरकार पर जो विश्वास जताया है उसपर राज्य सरकार पूरी तरह से खरी उतरी है प्रदेश मे नए उधयोग लगाए जा रहे है जिससे रोजगार के नए अवसर उपलभ्द होंगे प्रदेश का युवा भाजपा के चहरे से भली भांति परिचित है विकास के सही माइने केंद्र को हिमाचल सरकार से सीखने चाहिए राज्य सरकार ने हर वर्ग का ख्याल रखते हुए समान विकास के अवसर उपलब्ध कराये है ।


Copyright @ 2019.