राष्ट्रीय (10/11/2014) 
विकास कार्यो की समीक्षा
कलैक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी श्रीमति बी0चन्द्रकला की अध्यक्षता में मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्धारित 97 विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा के अन्तर्गत डा0 राममनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के अन्तर्गत चयनित गांवों में विद्युतीकरण के कार्य में लापरवाही बरतने और समय पर लक्ष्यों की पूर्ति न करने पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियन्ता विद्युत के विरूद्व कार्यवाही करने के लिए शासन को संस्तुति की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस अधिकारी द्वारा समय पर कार्यो को पूरा नही किया जायेगा उन्हें कठोर दण्ड दिया जायेगा। उन्होनें कृशि विभाग की समस्त योजनाओं तथा आंगनवाडी केन्द्रों के निर्माण में प्रगति धीमी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दियें। चयनित ग्राम में सम्पर्क मार्ग एवं आन्तरिक गलियों का निर्माण तथा सी0सी0 रोड एवं ड्रेनेज के निर्माण की गुणवत्ता को परखने के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक तकनिकी समिति का गठन करते हुए औचक निरीक्षण के निर्देश दिये। उन्होनें चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सी0सी0 रोड निर्माण में गुणवत्ता में कमी पायी गयी तो संबंधित अधिकारी के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने स्वच्छ पेयजल योजना के अन्तर्गत हैण्डपम्पों की स्थापना मानक के अनुसार कराये जाने के निर्देश जल निगम को देते हुए पेयजल पाईप्ड लाईन योजनाओं, जो 31 ग्रामों में संचालित है,की गहनता से समीक्षा करते हुए गुणवत्तापूर्वक कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी द्वारा पंचायत राज विभाग द्वारा बनावाये गये शौचालयों की प्रगति सही पाये जाने पर डी0पी0आर0ओं0 की प्रशंसा की गयी। उनके द्वारा निशुल्क बोरिंग वृद्वावस्था पेंशन सहित सभी प्रकार की पेंशन एवं शासन की महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजना समाजवादी पेंशन योजना की समीक्षा की। उनके द्वारा कौशल विकास के0सी0सी0 वितरण, पशुओं का टीकाकरण, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना आदि की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जनपद में 110 लोहिया ग्रामीण आवासों का निर्माण किया जाना है। कार्य प्रगति पर होना बताया गया। बैठक में निर्मल भारत अभियान, सर्व शिक्षा अभियान तथा जनपद में 10 माॅडल स्कूलों का निर्माण राश्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत किया जाना है। कार्य प्रगति पर होना बताया गया। बैठक में जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना, राश्ट्रीय बागवानी मिशन, नहरों की सिल्ट सफाई, राश्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जननी शिशु कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, बाल स्वास्थ्य गारण्टी सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की गहनता से समीक्षा करते हुए शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता के कार्यक्रमों में आवंटित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने 50 लाख की धनराशि से उपर के कार्यो के निर्माण में कार्यदायी संस्थाओं को गुणवत्तायुक्त कार्य कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि जो निर्माण कार्य जनपद में प्रगति पर है। उनकी गुणवत्ता एवं मानकों का निरीक्षण संबंधित विभाग के अधिकारी स्थल पर जाकर करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री पुलकित खरे सहित समस्त योजनाओं एवं कार्यक्रमों से संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी तथा कार्यदायीं संस्थाओं के अभियन्तागण उपस्थित रहें।

 बुलंदशहर से अनिल कुमार सिंह की रिपोर्ट 
9412429401
Copyright @ 2019.