राष्ट्रीय (11/11/2014) 
अवैध अंग्रेजी शराब सहित 01 गिरफतार अभियोग पंजीकृत |

थाना जहाॅगीरपुर जनपद बुलन्दशहर पुलिस द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान दिनांक 10.11.2014 को जंगल ग्राम भून्नाजाटान गेट से अभियुक्त 1-गजेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी मौ0 कुम्हारान कस्बा व थाना जहाॅगीरपुर जनपद बुलन्दशहर को कट्टे में 18 अध्धा अंग्रेजी हरियाणा मार्का शराब नाजायज सहित गिरफतार किया गया। उक्त घटना के संबंध मे थाना जहाॅगीरपुर जनपद बुलन्दशहर पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
जेब से रुपये चोरी करते गिरफतार, अभियोग पंजीकृत-
श्री गुलबीर पुत्र ऋषिपाल सिंह निवासी मौ0 आदर्श नगर कस्बा व थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर ने दिनांक 10.11.2014 को थाना स्याना पर पर सूचना दी कि अभियुक्त लौकेश पुत्र महेश निवासी मौ0 छेपीवाडा कस्बा व थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर द्वारा बुगरासी स्टैण्ड कस्बा स्याना  में उसकी जेब से 240 रुपये चोरी करते हुए मय 240 रुपये सहित गिरफतार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना सयाना पर मु0अ0सं0-376/2014 धारा 379,411 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
दहेज अधिनियम का अभियोग पंजीकृत-
श्रीमती सुमन पत्नी सुन्दर निवासी ग्राम बढपुरा थाना अहार जनपद बुलन्दशहर ने दिनांक 09.11.2014 को थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर पर लिखित सूचना दी कि उसकी लडकी श्रीमती प्रीति की शादी ओमवीर पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम कल्याणपुर थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही उसके ससुरालीजन 1-ओमवीर-पति, 2-कोमल पुत्र नामालूम, 3-नरेश पुत्र कोमल समस्त निवासीगण ग्राम कल्याणपुर थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर द्वारा उसकी लडकी प्रीति से अतिरिक्त दहेज में एक मोटर साईकिल व 20 हजार रुपये की मांग करना तथा मांग पूरी न होने पर उसके साथ शारीरिक व मानसिक उत्पीडन करना । इस सम्बन्ध में थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।
बिजली चोरी का अभियोग पंजीकृत-
श्री जुनेद अली जे0ई0-33/11 के0वी0 उपकेन्द्र ऊॅचा गाॅव थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर द्वारा दिनांक 09.11.2014 को ग्राम मढैयाकलां में भिन्न-भिन्न स्थानो पर छापा मारकर अभियुक्त 1-वासुदेव पुत्र ननुआ, 2-उदयवीर पुत्र जमादार, 3-कुुवरपाल पुत्र किरौटी समस्त निवासीगण ग्राम मढैयाकलां थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर द्वारा एल0टी0 लाईन पर कटिया डालकर अवैध रूप से विद्युत चोरी करते हुये पकडे जाना। जिसके सम्बन्ध में थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर पर विद्युत अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
लडकी भगाने का अभियोग पंजीकृत-
श्री दलमोर सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी बनवारीपुर थाना अहार जनपद बुलन्दशहर ने दिनांक 09.11.2014 को थाना अहार पर लिखित सूचना दी कि दिनांक 05.11.2014 को जंगल ग्राम बनवारीपुर से अभियुक्त 1-राजकुमार पुत्र स्व0 धर्मसिंह निवासी ग्राम बनवारीपुर थाना अहार जनपद बुलन्दशहर द्वारा उसकी पुत्री कु0 प्रीति उम्र-16 वर्ष को बहला फुसलाकर भगा ले जाना। उक्त घटना के सम्बन्ध मे थाना अहार जनपद बुलन्दशहर पर अभियोग पंजीकृत कर लडकी की तलाश की जा रही है।
Copyright @ 2019.