राष्ट्रीय (12/11/2014) 
मथुरा में दो मालगाडियों की टक्कर
मथुरा रेलवे स्टेसन पर उस समय अफरा तफरी मच गयी जब जोर दार आवाज़ के साथ दो मालगाड़ियां आमने सामने से टकरा गयी जिसके वाद पूरे स्टेशन अधिकारीयों में हड़कम्प मच गया और दोनों मॉल गाड़ियों की इस जोरदार टक्कर की चपेट में आने से एक कर्मचारी मोहन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है, रेलवे विभाग की लापरवाही से आज फिर एक और बड़ा हादसा हो सकता था मगरटकराने वाली दोनों ही ट्रेने मालगाड़ी होने से ये बड़ा हादसा हो जाता अगर इनमें  भी ट्रेन यात्रियों से भरी होती तो सायद सैकड़ों लोगो को अपनी जान तक से हाथ धोना भी पड़ जाता। ये हादसा आज उस समय हुआ जब  मथुरा के रेलवे यार्ड में आज दोपहर लगभग डेढ़ बजे दिल्ली की तरफ से कोयले से भरी मालगाड़ी में आगरा की तरफ से आरही दूसरी माल गाड़ी अचानक जा टकराई जिसमें रेलवे की कई मीटर पटरियां तक उखड गयी और कई मीटर तक आगरा से आने वाले मालगाड़ी के पहिये भी पटरी से उतर कर गिट्टियों में घिसता रहा और बमुश्किल ये दोनों ट्रेने रुक सकी। /बही इन ट्रेनों की चपेट में आने से लिंक में मोहन सिंह बुरी तरह से घायल हो गया है जिसे स्टेसन अधिकारीयों ने तुरंत ही उपचार के लिए अस्तपाल भेज दिया है,मगर इस पूरे घटना पर रेलवे का कोई भी स्थानीय अधिकारी खुलकर कुछ बोलने तक को तयार नहीं है और सभी लोगों बचते नजर आ रहे है 
मथुरा से मदन सारस्वत की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.