राष्ट्रीय (13/11/2014) 
2 गाड़ी 250 kg डोडा सहित 1 गिरफ़्तार
 आज दिनांक 13.11.2014 को समय करीब 11.40 बजे थाना नरौरा जनपद बुलन्दशहर पुलिस को गश्त व वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 02 गाडी वरना एवं पोलो टीडीआई जिन पर आगे पीछे अलग अलग नम्बरो की नम्बर प्लेट लगी है, मे भारी मात्रा में अवैध डोडा भरा है, को लेकर डिबाई रोड से जा रहे है। इस सूचना पर थाना नरौरा पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्राम रतनपुर डिबाई रोड पर चैकिंग करने लगी। दौराने चैकिंग डिबाई रोड पर उक्त दोनो गाडियां आगे पीछे आती दिखाई दी। पुलिस द्वारा उक्त दोनो गाडियो को रूकने का इषारा किया गया तो गाडी में बैठे उनके चालक गाडी को छोडकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस द्वारा आवष्यक बल प्रयोग करते हुए 01 अभियुक्त व दोनो गाडियो मे भरे अवैध डोडा चूरा सहित गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त का 01 साथी मौके से फरार हो गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-    हरप्रीत सिंह पुत्र गुरपीर सिंह निवासी अचल थाना नावा जनपद पटियाला, पंजाब।
फरार अभियुक्तः-
1-    मक्खन सिंह उर्फ लाली उर्फ काला राजपूत पुत्र नामालूम निवासी खेडी जट्टर थाना दूरी जनपद संगरूर, पंजाब।
बरामदगी-
1.    01 वरना गाडी आगे नं0-डी0एल0-8सीई-4073, पीछे नं0-डी0एल0-7सी-999
2.    01 पोलो टीडीआई गाडी आगे नं0-एच0आर0-30ई-0979, पीछे नं0-डी0एल0-2सीई-0228
3.    250 किलोग्राम अवैध डोडा।    

        गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि हम उपरोक्त बरामद डोडा जनपद बदायूं से ला रहे थे तथा पंजाब ले जा रहे थे। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध मेें थाना नरौरा जनपद बुलन्दशहर पर मु0अ0सं0-276/2014 धारा 465,471 भादवि, मु0अ0सं0-277/2014 धारा 8/15 एन0डी0पी0एस0 एक्ट बनाम हरप्रीत सिंह व मु0अ0सं0-278/2014 धारा 465,471 भादवि, मु0अ0सं0-279/2014 धारा 8/15 एन0डी0पी0एस0 एक्ट बनाम मक्खन सिंह पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
बुलंदशहर से अनिल कुमार सिंह की रिपोर्ट 
9412429401
Copyright @ 2019.