राष्ट्रीय (14/11/2014) 
मथुरा में राष्ट्रपति के आने कि तैयारी जोरों पर

श्री कृष्ण की जन्म स्थली मथुरा में भारत के राष्ट्पति प्रणव मुखर्जी की  ख्वाइश वृन्दावन में बांके विहारी के चरणो में शीश झुकाने की है ऎसे में पुलिश प्रशासन  की तैयारी अंतिम  चरण में है .भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी  जी वृन्दावन में 16 नवम्बर को  दुनिया के सबसे ऊचे चंद्रोदय मंदिर का शिलान्यास करने आ रहे है / जहॉ भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी  बाँके विहारी मंदिर के दर्शन भी करने वाले है / वही उनकी सुरक्षा को लेकर  पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है / चंद्रोदय मंदिर के शिलान्यास स्थल से बांके बिहारी मंदिर तक के मार्ग को तीन सेक्टरों में बांट दिया गया है/ अक्षय पात्र से रमणरेती पुलिस चौकी के बीच बनाए गए करीब तीन किमी के पहले सेक्टर में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन को ज्यादा कसरत नहीं करनी पड़ेगी। दूसरे सेक्टर रमणरेती पुलिस चौकी से वीआइपी पार्किंग और तीसरे सेक्टर में मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन की सांस फूली हुई है/ बांके विहारी मंदिर वृन्दावन में रविवार को एन सी आर सहित अन्य राज्यों से श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ती है इस लिये राष्ट्रपति के दर्शन के लिये घंटे तक भक्तो को रोका जा सकता है वही बांके बिहारी मंदिर के आसपास के सभी रास्तों और दुकानों और होटलों को भी सुरक्षा के लिये बँद रखा जायेगा / भारत के राष्ट्पति आने से न केवल श्रधालुओ को मुस्किल का सामना करना पड़ेगा बल्कि स्थानीय लोगो को भी सामना करना पढ़ सकता है /मथुरा के प्रशासनिक आधिकारियौ का कहना है की यहाँ हर आने जाने वाले की चेकिंग की जा रही है और पूरे वृन्दावन की हर गली हर नुक्कड़ की चेकिंग भी की जा रही है /यह चेकिंग 16 नवम्बर तक लगा तार चले गई /हर जगह चौकसी बड़ा दी गई है /और राष्ट्रपति के आने के दिन के लिये भारी मात्रा मे पी ऐ सी और पुलिस बल के साथ डॉग स्क्वाड और अग्नि समन विभाग की भी टीमें मौजूद होगी..बही मंदिर बनाने वाली संस्था अक्षय पात्र में भी एक विशाल पंडाल बनाया जा रहा है जिसमें तीन हजार लोगो की बैठने की व्यवस्था की जाएगी और तीन हेलीपैड बनाये है बही कई हवन कुण्ड भी बनाये जा रहे है अक्षय पात्र के लोगों द्वारा बताया गया है की राष्ट्रपति हमारे यहाँ 11 -30  बजे आएंगे और यहाँ पहले हवन होगा और उसके वाद एक आम सभा के साथ सांस्कृतिक कार्यकर्मों में भी भाग लेंगे /बही चंद्रोदय मंदिर विस्व का सबसे ऊँचा मंदिर बनने जा रहा है और इसके बा राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी बांके विहारी के मंदिर में पूजा पाठ भी करेंगे जिसके लिए बाँके विहारी मंदिर में भी साफ़ सफाई और रंगाई पुताई का काम जोरो पर किया जा रहा है ताकि राष्ट्रपति को मंदिर और उसके आसपास कोई भी गन्दगी और अव्यवस्था नहीं दिखाई दे इसका भी प्रशासन पूरा ध्यान रख रहा है /

Copyright @ 2019.