राष्ट्रीय (14/11/2014) 
सीबीडीटी की अध्‍यक्ष ने प्रगति मैदान में आयोजित आईआईटीएफ-2014 में करदाता लाउंज का उद्घाटन किया
केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की अध्‍यक्ष श्रीमति अ‍निता कपूर ने आयकर विभाग द्वारा भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेले (आईआईटीएफ)-2014 में स्‍थापित करदाता लाउंज का आज यहां प्रगति मैदान में उद्घाटन किया। सीबीडीटी के सदस्‍य (राजस्‍व) श्री अरुण कुमार जैन और विभाग के वरिष्‍ठ अधिकारीगण इस मौके पर उपस्थित थे। 

विभाग की अनेक करदाता अनुकूल पहलों के बारे में आम जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए इस लाउंज के रूप में विभाग ने एक और अहम कदम उठाया है। करदाता लाउंज के जरिये करदाताओं से जुड़ी अनेक सेवाओं से आम जनता को परिचित कराया जा रहा है। आयकर रिटर्न की ई-फाइलिंग, 26एएस के जरिये टैक्‍स क्रेडिट का अवलोकन करने की सुविधा, पैन के लिए आवेदन और टैक्‍स रिटर्न तैयार करने वालों द्वारा मुहैया कराई जाने वाली सेवाएं इनमें शामिल हैं। 

आईआईटीएफ-2014 की थीम महिला उद्यमी के साथ-साथ‍ मेक इन इंडिया के विज़न को भी ध्‍यान में रखते हुए इस साल के लाउंज को डिजाइन किया गया है। राष्‍ट्र निर्माण में करों और आयकर विभाग के योगदान को इस लाउंज में दर्शाया गया है। इसके अलावा राष्‍ट्र के विकास में महिलाओं की भूमिका को भी रेखांकित किया गया है। प्रधानमंत्री द्वारा लांच किया गया स्‍वच्‍छ भारत मिशन भी इस लाउंज की एक थीम है ताकि आम जनता खासकर युवाओं के बीच जागरूकता पैदा की जा सके।
Copyright @ 2019.