राष्ट्रीय (14/11/2014) 
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गोवा में आईएनएस हंसा का दौरा किया
माननीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को नौसेना वायु स्‍टेशन आईएनएस हंसा का दौरा किया। वाइस एडमिरल अनिल चोपड़ा, पीवीएसएम, एवीएसएम, एडीसी, पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ और रियर एडमिरल बी एस प्रहार, एनएम, गोवा क्षेत्र के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग ने रक्षा मंत्री की अगवानी की। 

भारत के रक्षा मंत्री के सम्‍मान में एक प्रभावशाली गार्ड परेड कराई गई। उन्‍हें नौसेना संचालन, तटीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों एवं इस दिशा में प्रगति और भारतीय नौसेना की भावी विकास योजनाओं की जानकारी कमांडर-इन-चीफ द्वारा दी गई। 

देश के 36वें रक्षा मंत्री का पदभार संभालते वक्‍त मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि वह हर चरण में पारदर्शिता को सुनिश्चित करते हुए रक्षा बलों के लिए रक्षा उपकरणों के अधिग्रहण की तेज गति को बनाए रखेंगे, जिसे सरकार ने रफ्तार दी है।
Copyright @ 2019.