राष्ट्रीय (16/11/2014) 
जिलाधिकारी ने पिलाई पल्स पोलियो की खुराक
 आज जिलाधिकारी श्रीमती बी0 चन्द्रकला ने जिला महिला चिकित्सालय में पल्स-पोलियो कार्यक्रम के अंतर्गत नवम्बर, 2014 के चरण का षुभारम्भ नवजात षिषुओं को पोलियो की दवा पिलाकर किया। उन्होेंने इस मौके पर संबोधित करते हुए नवजात षिषुओं पर ध्यान देने की अपील करते हुए कहा कि बच्चों को जन्म के आधा घण्टे के अंतर्गत माॅ का दूध अवष्य पिलाया जाए तथा 06 माह तक बच्चों को केवल माॅ का दूध ही पिलाया जाए एवं उनकी बेहतर देखभाल कर उनकी अच्छी षिक्षा एवं स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जाए।  उन्होंने निर्देष दिये कि डिलीवरी के बाद महिलाओं को 48 घण्टे अस्पताल में रोककर बेहतर सुविधाऐं दीं जाएं तथा माताओं को स्टाफ नर्स, स्तनपान के महत्व, टीकाकरण तथा नवजात षिषु की देखभाल के बारे में बतायें तथा सभी महिलाओं को 102 एम्बुलैंस सेवा से घर छोड़ा जाए।  जिलाधिकारी ने प्रसूताओं से सीधे वार्ता कर बच्चों की सुरक्षा एवं माॅ का दूध पिलाने के सुझाव दिये और कहा कि बच्चों को पुराने गंदे कपड़ों के स्थान पर नये और साफ-सुथरे कपड़े पहनाये जायें।  इस अवसर पर उन्होंने सैंकड़ो बच्चों को स्वयं पोलियो ड्राप पिलायी।  सैंकड़ों की संख्या में महिलाऐं नवजात षिषुओं को गोद में लेकर केवल जिलाधिकारी से ही बच्चों को ड्राप पिलाने के लिए उत्साहित रहीं। 
जिलाधिकारी ने अधिकारियों विष्व स्वास्थ्य संघठन के एस0एम0ओ0 तथा यूनिसेफ के एस0एम0सी0 से नियमित टीकाकरण और मजबूत करने पर जोर दिया। 
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दीपक ओहरी ने बताया कि 14 से 21 नवम्बर तक आयोजित होने वाले नवजात षिषु सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत महिला चिकित्सालय, बुलन्दषहर, खुर्जा में बेबी षो, सी0एच0सी0 जहाॅगीराबाद स्याना, पहासू, षिकारपुर, कसेरकला में कार्यक्रम आयोजित कर हाइपोथरमियां, षीघ्र स्तनपान, माॅ का पहला दूध, क्लोस्ट्रम फीडि़ंग, नियमित टीकाकरण, कुपोशण की रोकथाम पर जानकारी देने हेतु कार्यषालाऐं/गोश्ठी आयोजित की जायेंगी।  कार्यक्रम में सी0एम0एस0 डा0 बीना रानी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 अषोक तालियान, जिला स्वास्थ्य षिक्षा अधिकारी डा0 वी0के0द्विवेदी सहित यूनिसेफ विष्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आज पोलियो बूथों की रेण्डम चैकिंग करने के निर्देष दिये।
 
बुलंदशहर से अनिल कुमार सिंह की रिपोर्ट 
9412429401
Copyright @ 2019.