राष्ट्रीय (17/11/2014) 
राष्ट्रपति ने दुनिया के सबसे उंचे चन्द्रोदय मंदिर की आधार शिला रखी

मथुरा के वृन्दावन मे महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने दुनिया के सबसे उंचे चन्द्रोदय मंदिर की आधार शिला रखी ।इस अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति के साथ प्रदे के राज्यपाल राम नाईक भी उपस्थित थे । 700फुट उुचे बनने वाले इस मंदिर मे 70प्लोर बनाये जायेगे जिनमे कृष्ण  लीलाओ का चित्रण भी होगा । राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना करके मंदिर के गर्भगृह का षिलान्यास किया । इस अवसर पर प्रदे सरकार की ओर से कारागार मंत्री बलराम यादव भी उपस्थित थे । राष्ट्रपति ने कल स्थापना के बाद पूजा अर्चना की औेर वह उपस्थित ढाई हजार से ज्यादा अति विश्ष्टि एवं विशिष्ट व्यक्तियो को संबोधित करते हुए कहा कि आध्यात्म के क्षेत्र मे यह मंदिर एक मील का पत्थर साबित होगा इतने सुन्दर मंदिर की भव्यता देखते ही बनेगी जिसके षिलान्यास का अवसर मुझे पा्राप्त हुआ है । इस अवसर पर राज्यपाल राम नाईक ने भी संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया मे आध्यात्म क्या है औेर ये मंदिर आध्यात्म के महत्व को बतायेगा । दुनिया का सबसे उुचा मंदिर दुनिया के लोगों के लिये आकर्शक का केन्द्र होगा ।उन्होने कहा कि यह आस्था ओर श्रद्धा  का उत्सव है । इसके बाद राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने विश्व प्रसिद् ठाकुर बाकेबिहारी मंदिर के दर्शन भी किये जहाँ पर मंदिर प्रशासन  राष्ट्रपति के दर्शन के लिए भव्य तरीके से मंदिर को सजाया और चारो तरफ सुरक्षा के भी खास इंतजाम किये और मंदिर के अंदर भी पूरी तरह से राष्ट्रपति को खास तरह से पूजा करायी गयी जिसके लिए चुनिंदा लोगो को ही पास जारी किये गए थे और मंदिर के बहार गेट तक राष्ट्रपति अपनी बोल्फ़ गाडी से पहुंचे और फिर मंदिर के सेवायत गोपी गोस्वामी और मथुरा के विधायक प्रदीप माथुर ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करायी जिसके वाद मंदिर बाँके विहारी मंदिर के गोस्वामियों ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को प्रशाद स्वरुप एक हार भेंट किया और फिर राष्ट्रपति भी बांके विहारी जी के दर्शन कर पूरी तरह भगवान भाव में बह गए और मंदिर के रजिस्टर में भी राधे राधे लिखकर अपनी भक्ति का अहसास कराते हुए दिखाई दिए। 

Copyright @ 2019.