राष्ट्रीय (18/11/2014) 
तहसील दिवस का आयोजन |
जिलाधिकारी श्रीमति बी0 चन्द्रकला की अध्यक्षता में आज दिनांक 18 नवम्बर 2014 को जनपद की तहसील शिकारपुर में आयोजित तहसील दिवस में 220 फरियादियों ने अपनी जनसमस्याओं एवं शिकायतों के प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर उनके निस्तारण का अनुरोध किया। मौके पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों से 13 समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराते हुए शेश शिकायतों का निस्तारण समयद्वता के साथ गुणवत्तापूर्वक करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होनें कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अतः पीडितों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाना सुनिश्चित करें। शिकायतों के निस्तारण में कागजी कार्यवाही सहन नही की जायेगी। एक किसान द्वारा जिलाधिकारी को सम्बोधित प्रस्तुत प्रार्थना पत्र मेें उनके खेत में विद्युत विभाग द्वारा दो लाईनें डालने पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए एस0डी0ओ0 विद्युत के विरूद्व कार्यवाही के निर्देश दिये।

तहसील दिवस में जिलाधिकारी द्वारा उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के पंजीकृत निर्माण योजना का शुभारम्भ करते हुए योजना के अन्तर्गत 9 श्रमिकों को सौर लालटेन निशुल्क भेंट करते हुए योजना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि श्रमिक अधिक से अधिक श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभ उठाये। योजनओं का लाभ उठानें के लिए सभी श्रमिक अपना पंजीकरण कराये। सहायक श्रमायुक्त द्वारा बताया गया कि इस योजना के अन्तर्गत 592 श्रमिकों सौर पैनल वितररित किये जायेगें। आज जिलाधिकारी एवं वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से श्रमिकों को सौर लालटेनों का वितरण किया। इस मौके पर कृशि विभाग की कृशि रक्षा इकाई द्वारा 30 किसानों को खरपतवारी नाशक पैकेटों का अनुदान पर वितरण किया। इसके साथ ही 5 किसानों को अनुदान पर बुखारी वितरित की गयी। एक बुखारी का मूल्य 2500/-रू0 है। लाभार्थी को एक हजार पांच सौ का भुगतान करने पर एक हजार रूपये का अनुदान प्राप्त कर बुखारी प्रदान की गयी।

तहसील दिवस में श्री अखिलेश कुमार, वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, श्री पुलकित खरें, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डी0डी0ओ0, पी0डी0-डी0आर0डी0ए0, उपजिलाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी श्री आर0एल0 निरंजन सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। तहसील दिवस में अधिकतर शिकायतें चकरोडों पर कब्जा हटाने के लिए की गयी। इसके अतिरिक्त मण्डी राजस्व चकबन्दी सहकारिता, सिचांई, पुलिस, समाज कल्याण एवं अन्य विभागों की समस्याएं प्राप्त हुई।
Copyright @ 2019.