राष्ट्रीय (19/11/2014) 
चीनी मिलों के पिराई सत्र का उद्घाटन
आज जिलाधिकारी श्रीमति बी0 चन्द्रकला द्वारा राज्य सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड, अनूपशहर, जहाॅगीराबाद के पेराई सत्र 2014-15 का विधिवत पूजा अर्चना के उपरान्त उदघाटन किया। इस अवसर पर उपस्थित गन्ना किसानों जन प्रतिनिधियों मिल प्रबंधन एवं मिल के कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता पर है। उन्होनें कहा कि जनपद की चारों मिलों से पूर्व आज पूर्व घोशित कार्यक्रम के अनुसार मिल को संचालित कर दिया गया है। उन्होनें इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं चीनी मिल एवं किसानों की समस्याओं को प्रस्तुत करने पर जिलाधिकारी एवं मिल की प्रशासक श्रीमति चन्द्रकला ने कहा कि मिल से जोडने वाले एक सम्पर्क मार्ग की जर्जर हालत को दृश्टिगत रखते हुए इस सडक की मरम्मत का कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा, जिससे किसानों को मील तक गन्ना पहुचानें में किसी प्रकार की असुविधा न हों। उन्होनें कहा कि पेराई सत्र में गन्ना किसानों को 14 दिन के अन्दर उनके गन्नें का भुगतान सुनिश्चित कराया जायेगा। उन्होनें मिल मजदूरों के वेतन आदि के संबंध में बताया कि उन्हें भी राज्य कर्मचारियों की भांति भत्ता आदि का वर्तमान सत्र से किया जायेगा। जिलाधिकारी के उदबोधन पर हजारों किसानों एवं मिल कर्मचारियों को आश्वासनों के उपरान्त करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया। इस अवसर पर विगत पेराई सत्र में तीन किसानों को सर्वाधिक रूप से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे किसानों को प्रसत्रि पत्र एवं साॅल भंेट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर किसानों से कहा कि वह आप सभी की बहन और बेटी के रूप में इस मिल को अपना सहयोग प्रदान करेंगी। उन्होनें कहा कि यह शुगर मिल इस क्षेत्र के लिए विकास में एक महत्वपूर्ण कडी का स्थान रखती है। अतः सभी किसान एवं मिल के कर्मचारी मिलकर पेराई सत्र का सफलतापूर्वक संचालन करें। उन्होनें आश्वस्त किया कि वह शासन से मिल द्वारा गन्नें की पेराई की क्षमता दोगुनी करने के अनुरोध करेंगी। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने मिल गेट पर गन्नें की एक बुग्गी एवं एक ट्रेक्टर ट्रोली की अपने सामनें तोल कराकर कम्प्यूटर द्वारा तोल की पर्ची जारी करते हुए दोनों गन्ना किसानों को सम्मानित किया और गन्नें को चैन तक पेराई के लिए रवाना किया। उन्होनें इस अवसर पर अपने हाथों से स्वयं चैन का शुभारम्भ करते हुए चैन में पेराई के लिए गन्ना डालकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मिल के प्रबंधक श्री एस0डी0 सिंह ने अपने विचार प्रस्तुत कर मिल के संबंध में पूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि किसान पेराई के लिए साफ सुथरा गन्ना आपूर्ति करें। इस मिल द्वारा किसानों का पिछला गन्ना मूल्य भुगतान शतप्रतिशत रूप से कर दिया गया है। इस मौके पर सपा के जिलाध्यक्ष श्री हिमायत अली सहित अनेक जन प्रतिनिधि एवं क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे। उदघाटन के अवसर पर उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी अनूपशहर भी उपस्थित रहे।

 

Copyright @ 2019.