राष्ट्रीय (20/11/2014) 
दिल्ली में चुनाव का बुगुल बज चुका है सभी कार्यकर्ता कमर कस लें: पवन शर्मा

पश्चिम दिल्ली। दिल्ली में चुनाव अभी तक तारिख की घोषणा बेसक नहीं हुई, मगर चुनाव होना निश्चित है इसी कड़ी में उतम विधानसभा  के विधायक पवन शर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं अपने द्वारा एक साल के कराए गये विकास कार्यों को क्षेत्र की जनता के घर-घर बताने के लिए अपने-अपने कार्यकर्ताओं को कमर कसना कहा।

श्री शर्मा ने पिछले आठ में दिल्ली में राट्रपति होने के बावजूद अपने विधानसभा में अनेक विकास कार्यों कार्य किए और उसी कड़ी में 2 करोड़ 34 लाख की लागत से रामा पार्क के ए व बी ब्लाक, भगवती गार्डन ए व बी ब्लाक, आर-6 नावादा हाउसिंग कंप्लेक्स के सड़क व नालियों का उद्घाटन किया। उसके बाद विधायक पवन शर्मा ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मोहन गार्डन - रामा पार्क ए, बी ब्लाक, भगवती गार्ड ए, बी ब्लाक, जेड ब्लाक कमर्षियल एन्केल्व, 12 ब्लाक में पदयात्रा करके लोगों जनसंपर्क करना श्षुरू कर दिया है। उसके बाद मोहन गार्डन र्के   ब्लाक के बारातघर में कार्यकर्ता की बैठक करके आगामी चुनाव की रणनीति और अपने द्वारा  8 माह में कराए गये विकास कार्य - 3 साल से रूके हुए वृधा पेंशन, सड़क निर्माण, पार्क का निर्माण, बारातघर, डिस्पेंसरी इत्यादि कार्यों के टेंडर हो चुका वह जल्द ही जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

 उतम नगर विधानसभा के जनता के बिजली की समस्या को हल करने के लिए 2 नए फीटरों लगवाया जिससे लोगों के घरों में 24 घंटे बिजली मिले। उसके अलावा 36 करोड़ 65 लाख की लागत से 13 कालोनियों सीविर लाईन, केषोराम पार्क, जानकीपुरी, न्यू जानकीपुरी, ओल्ड जानकीपुरी, भगवती विहार, विश्णु विहार, जी ब्लाक, नन्दराम पार्क इत्यादि के साथ पानी के पाइप लाइन डलवाकर उसके लिए यूजी आर का निर्माण करवाकर जल्द ही क्षेत्र की जनता प्यास बूझाई जाएगी।

श्री शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए आधार कार्ड व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री धन-जन सुविधा के माध्यम से बैंकों 22500 लोगों का में गरीबों का खाता खोलवाने का कार्य किया। विधायक जी ने अपने आगामी चुनाव के तैयार रहने का आह्वाहन किया और क्षेत्र में विधायक द्वारा कराए गये विकास कार्यो को घर-घर पहुंचाएं और दिल्ली में भाजपा  की सरकार बनाकर प्रधानमंत्री की हाथों को मजबूत बनाएं। उन्होंने 23 नवम्बर को मोहन गार्डन में मोटरसाइकिल रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का आह्वाहन किया।

Copyright @ 2019.