राष्ट्रीय (21/11/2014) 
जिलाधिकारी ने पेराई सत्र प्रारंभ न होने पर जताई नाराज़गी |
जनपद मुख्यालय पर स्थित मैसस वेव इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, पन्नी नगर, बुलन्दशहर द्वारा अभी तक पेराई सत्र प्रारम्भ ना करने पर जिलाधिकारी श्रीमति बी0 चन्द्रकला ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला गन्ना अधिकारी एवं संबंधित चीनी मिल की मुख्य महाप्रबंधक को कारण बताओं नोटिस देते हुए अपना स्पश्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। उन्होनें चेतावनी दी है कि यदि मिल को अतिशीघ्र संचालित नही किया गया तो मिल के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही एवं जिला गन्ना अधिकारी के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने अपने जारी नोटिस में कहा है कि शुगर मिल माननीय राश्ट्रीय हरित अभिकरण (एन0जी0टी0) में सूचीबद्व है एवं पूर्व में राज्य बोर्ड से बिना सहमति जल/वायु प्रदूशण नियंत्रण व्यवस्थाएं स्थापित नही है, जिन कारणों से वर्णित बन्दी आदेश राज्य बोर्ड द्वारा जारी किये गये है, जिसे उद्योग को अनुपालन किया जाना है।

जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों का गन्ना शुगर मिलों पर आपूर्ति किये जाने के लिए तैयार है तथा जनपद के समस्त शुगर मिलों का पेराई सत्र इसी माह प्रारम्भ किया जाना है। इस संबंध में उनकी अध्यक्षता में 11 नवम्बर 2014 को मिल प्रबंधकों के साथ हुई बैठक में सभी बिन्दुओं पर भी चर्चा की गयी थी और यह तय हुआ था कि जनपद की सभी शुगर मिलें 26 नवम्बर 2014 तक प्रारम्भ हो जायेगी परन्तु वेव इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, पन्नी नगर, बुलन्दशहर के विशय में जिला गन्ना अधिकारी द्वारा बैठक में मा0 राश्ट्रीय हरित अधिकरण में प्रकरण सूचीबद्व होनें की कोई जानकारी नही दी गयी, जिससे स्पश्ट है कि जिला गन्ना अधिकारी शुगर मिल के समयबद्व सुचारू संचालन के प्रति गंम्भीर नही हौ और किचिंत निहित स्वार्थवश उनके द्वारा उक्त महत्वपूर्ण जानकारी उनके संज्ञान में पूर्व में आयोजित बैठक में नही लायी गयी, जबकि किसानों के हितों को दृश्टिगत रखते हुए उक्त शुगर मिल के समय के अन्तर्गत संचालन हेतु मिल से संबंधित समस्त तथ्य एन0जी0टी0 में लम्बित प्रकरण सहित उनके संज्ञान में आने चाहिए थे परन्तु जिला गन्ना अधिकारी द्वारा ऐसा ना करके जानबूझकर उक्त महत्वपूर्ण तथ्य छिपाया गया, जिस पर बैठक में चर्चा नही हो सकी। जिलाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी के इस कृत्य को शुगर मिल के पेराई सत्र का ससमय शुभारम्भ संदिग्ध होना पाया गया है, जिसके कारण जनपद के गन्ना किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड सकता है और कभी भी शान्ति व्यवस्था की स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड सकता है। उन्होनें ऐसी स्थिति आने पर इसके लिए सीधे जिला गन्ना अधिकारी उत्तरदायीं होगें। उन्होनें जिला गन्ना अधिकारी शुगर मिल के संबंधित मुख्य महाप्रबंधक एवं प्रदूशण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि निश्चित अवधि में 26 नवम्बर 2014 तक मिल का संचालन नही किया गया तो संबंधित व्यक्तियों के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होनें यह भी कहा है कि गन्ना किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नही होने दी जायेगी।


Copyright @ 2019.