राष्ट्रीय (22/11/2014) 
25 नवम्बर तथा 20 दिसम्बर को विशेष देय अवकाश घोषित
प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश के जम्मू-कश्मीर के साथ लगते सीमावर्ती जिलों लाहौल स्पीति तथा चंबा जिला के लिए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव-2014 चुनाव के मददेनजर 25 नवम्बर तथा 20 दिसम्बर को विशेष देय अवकाश घोषित किया है। इस अवकाश को वे सभी कर्मचारी, जो औद्योगिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत हैं और जिनका नाम जम्मू-कश्मीर में मतदाता सूचियों में दर्ज है, लेने के हकदार होंगे। यह अवकाश नेगोशियबल इंस्ट्रमेंटस एक्ट 1881 की धारा 25 के अन्तर्गत विशेष अवकाश के रूप में देय होगा। इस बारे प्रदेश सरकार ने आज यहां अधिसूचना जारी की है।
अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि यह विशेष देय अवकाश केवल उन कर्मचारियों को दिया जाएगा जो सम्बन्धित पीठासीन अधिकारी से मतदान करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे कि उन्होंने वास्तव में मताधिकार का प्रयोग किया है।
Copyright @ 2019.