राष्ट्रीय (23/11/2014) 
मनी ओजला और उसकी टीम ने आर्यन्स कैंपस में दर्शकों को किया झूमनें पर मजबुर

प्रसिद्ध पंजाबी गायक और संगीतकार मनी ओजला और उसकी टीम ने आर्यन्स कैंपस में दर्शकों का भरपूर मनोंरजन किया। आर्यन्स के विद्यार्थी, आस-पास के कालेजिस के विद्यार्थी और गाँवों के हजारों युवाओं ने इस प्रोग्राम में भाग लिया। चेयरमैन, आर्यन्स ग्रुप ऑफ कालेजिस, डॉ अंशु कटारिया ने प्रोग्राम की अध्यक्षता की।

मनी ओजला ने अपनी आने वाली सोलो म्यूजिक एल्बम दिसंबर  को प्रस्तुत किया जिसका म्यूजिक यो यो हनी सिँह ने तैयार किया है और गीत मनी ओजला और हनी सिँह ने लिखे है व इसके निर्माता अनूप कुमार है। विद्धथियों की मांग पर मनी ओजला ने न केवल अपने हिट गीत जैसे कि लंदन, सिफतां, कैंटीन, हीरीये, कोका, अशके आदि सुनाए बल्कि आर्यन्स के विद्याथियों और दर्शकों को सम्बोधित भी किया।

विद्याॢथयों को सबोधित करते हुए मनी ओजला ने विद्धथियों को आने वाली परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी, कुछ प्रेरक विचार सांझे किए और अपने नए गाने की प्रमोशन में भाग लेने के लिए सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया व आने वाले गीत दिसबंर को स्पोर्ट करने के लिए कहा। उन्होने कहा कि उन्हे विश्वास है कि लंदन गीत की सफलता के बाद उनकी यह नई एल्बम कुछ अलग करते हुए सभी संगीत के दीवानों को आकॢषत करेगी।

इस अवसर पर बोलते हुए डॉ अंशु कटारिया ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियां, खेलकूद और अन्य क्रियाकलाप भी उतने ही जरूरी है जितना की अकैडमिक। कैंपस में इस तरह के प्रोग्राम के आयोजन से विद्धथियों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है और आर्यन्स ग्रुप अपने विद्याॢथयों के लिए इस तरह के प्रोग्राम का आयोजन करता रहेगा। यह उल्लेखनीय है कि डायरेक्टर, चैनल पंजाबी, केनेडा, कुलवंत सिंह और मनी ओजला के इवेंट मैनेजर, कर्मजीत सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Copyright @ 2019.