राष्ट्रीय (25/11/2014) 
जिलाधिकारी द्वारा चीनी मिलों के पेराई सत्र का सुभारम्भ
आज जिलाधिकारी श्रीमति बी0 चन्द्रकला ने त्रिवेणी इंजीनियरिंग एण्ड इन्डस्ट्रीज लि0, शुगर यूनिट साबितगढ चीनी मिल के 10वें पेराई सत्र 2014-15 का विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होनें सर्वप्रथम मिल के प्रांगण में मिल प्रबंधन द्वारा आयोजित पूर्जा अर्चना के कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने भाग लेकर मिल में पेराई सत्र सफलतापूर्वक संचालन की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह मिल जनपद के विकास में एक मील का पत्थर है। अतः किसान मिल पर अपना गन्ना साफ सुथरा करते हुए आपूर्ति सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उन्होनें सर्वप्रथम मिल पर अपना गन्ना बैल गाडी के साथ तौल केन्द्र पर लाने पर उसका भव्य स्वागत किया गया और जिलाधिकारी ने इस मौके पर नारियल तोडकर विधि विधान के साथ गन्नें को चैन के लिए रवाना किया। जिलाधिकारी ने पेराई में उपयोग करने वाले सभी यंत्रों की पूजा की और चैन में गन्ना डालकर पेराई के कार्य को प्रारम्भ किया।

इस मौके पर त्रिवेणी शुगर मिल के प्रबन्धक श्री ए0के0 शाह, बी0जी0एन0 जयपाल सिंह इंजीनियर संजीव कुमार अतुल कुमार अग्रवाल आर0एस0 ढ़ाका सहित मिल के कर्मचारी तथा क्षेत्र के गन्ना किसान भारी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर मिल के प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि शुगर मिल के 59 गन्ना क्रय केन्द्रो द्वारा मिल पर गन्ने की आपूर्ति की जायेगी।
बुलंदशहर से अनिल कुमार सिंह की रिपोर्ट 
9412429401
Copyright @ 2019.