राष्ट्रीय (26/11/2014) 
6दिसम्बर को ब्रह्द लोक अदालत का आयोजन
जिलाधिकारी श्रीमति बी0 चन्द्रकला ने दिनांक 06 दिसम्बर 2014 को जनपद में आहूत की जाने वाली राश्ट्रीय वृहद लोक अदालत के आयोजन के संबंध में वादकारियों से अपील करते हुए कहा है कि विभिन्न न्यायालयों में लम्बित मुकदमों के सुलह समझौते के द्वारा तय किये जाने के लिए राश्ट्रीय वृहद लोक अदालत का अयोजन कर दिनांक 06 दिसम्बर 2014 को सभी संबंधित न्यायालयों जिसमें दीवानी न्यायालय, बुलन्दशहर, खुर्जा, अनूपशहर तथा न्यायालय उपभोक्ता फार्म, श्रम, चकबन्दी, सहायक आयुक्त स्टाम्प, व समस्त न्यायालय, उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार में लगायी जा रही है। उन्होनें वादकारी से कहा है कि लोक अदालत में जो सिविल मुकदमें तय होगंे, उसमें कोर्ट फीस वापस कर दी जायेगी, जो वादकारी अपना मुकदमा लोक अदालत में तय कराना चाहते है तो संबंधित न्यायालय को सूचित करें, जो आपकी हर प्रकार से सहायता करेगी। लोक अदालत में पहले दिनांक 29 नवम्बर 2014 समझौता वार्ता हेतु नियत की गयी है।

जिलाधिकारी ने लोक अदालत से वादकारियों को होने वाले लाभों के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि आपसी सुलह समझौते से न्यायालय के समान ही फैसला होता है और लोक अदालत के फैसलों में दोनांे पक्षों की जीत होती है। ऐसे फौजदारी मामलों में भी फैसला हो जाता है, जिनमें समझौता वर्जित नही है। उन्होनें बताया कि लोक अदालत में मुकदमा सदैव के लिए समाप्त हो जाता है।

लोक अदालत के संबंध में श्री मुशर्रफ हुसैन, प्रभारी जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तथा श्रीमति मीता सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुलन्दशहर ने वादकारियों से अपील करते हुए कहा है कि यदि मुकदमा न्यायालय में भी लम्बित नही है और कोई विवाद है तो दोनों पक्ष जिला बुलन्दशहर की जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बुलन्दशहर/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में सम्पर्क करें और अपने विवाद का फैसला भी लोक अदालत में करायें, जिसे कानूनी मान्यता प्राप्त होगी।

2.  दिनांक 28 नवम्बर 2014 को खुर्जा स्थित एन0आर0ई0सी0 काॅलिज में अध्यनरत छात्र/छात्राओं को महिलाओं से संबंधित जन उपयोगी कानूनों एवं शासकीय कल्याणकारी योजनाओें तथा अन्य उपयोगी अधिनियमों एवं महिलाओं की स्वास्थय संबंधित जानकारी देने के लिए एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन उ0प्र0 राज्य महिला आयोग लखनऊ के निर्देश पर नवदीप, सामाजिक विकास संस्था के द्वारा किया गया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीमति बी0 चन्द्रकला के अतिरिक्त विशेशज्ञ महिला न्यायिक अधिकारी, महिला अधिवक्ताओं, समाजसेवीयों, शिक्षा विदों, महिला चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ताआंे आदि को आमंत्रित किया गया है।
बुलंदशहर से अनिल कुमार सिंह की रिपोर्ट 
9412429401
Copyright @ 2019.