राष्ट्रीय (27/11/2014) 
जिलाधिकारी ने की जनपद में विकास की बात |
कलैक्ट्रेट के सभागार में आयोजित जिला उद्योग बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी श्रीमति बी0 चन्द्रकला ने उद्यमियों एवं संबंधित विभागों के उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि उद्योग जनपद कें विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है अतः उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करे जिससे जनपद के विकास में प्रगति लाई जा सके। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक समस्या उद्योगो को पर्याप्त मात्रा में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो तथा आवागमन के लिये सड़को का सही होना आवश्यक है उन्होंने का कि उद्योग बन्धु में उद्यमी एवं संबंधित विभागो के अधिकारी आमने-सामने बैठ कर समस्याओं को समझ लेने से जटिल समस्याए निस्तारित हो जाती है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि वह उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये हर सम्भव प्रयास करें। बैठक में सिकन्द्राबाद उद्योगिक क्षेत्र में सर्विस रोड़ निर्माण ई0एस0आई0 द्वारा कार्यरत श्रमिको के लिये बायोमैटिक कार्ड जारी किये जाने तथा सी0एफ0सी0 बिल्डिंग की मरम्मत कराने जैसे प्रकरण प्रस्तुत करने पर जिलाधिकारी ने इनके निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में सक्षम अधिकारियों की उपस्थित रहने के निर्देश विभागीय अधिकारी को दिये। बैठक में खुर्जा उद्योगिक क्षेत्र में सड़को का निर्माण विद्युतिकरण, नाला निर्माण आदि की समस्याए उद्यमियों द्वारा प्रस्तुत की गयी। बुलन्दशहर के उद्यमियों द्वारा अनूपशहर रोड़ पर विद्युतघर निर्माण एवं वाणिज्यकर विभाग से संबंधित समस्याए प्रस्तुत की गयी। जिलाधिकारी द्वारा उद्यमियों की ज्वलन्त समस्याओं का निस्तारण बैठक में किये जाने पर सिकन्द्राबाद एवं खुर्जा तथा बुलन्दशहर के उद्यमियों द्वारा प्रशन्नता व्यक्त करते हुये करतल ध्वनि से जिलाधिकारी को स्वागत किया। बैठक का संचालन जिला उद्योग केन्द्र के महा प्रबन्धक श्री एस0पी0 सिंह द्वारा किया गया।
2. कलैक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी श्रीमति बी0 चन्द्रकला की अध्यक्षता में आयोजित आपदा प्रबन्धन समिति की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये विभागवार कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने विभागो के अधिकारियों से कहा कि आपदा से लड़ने के लिये तैयार की गयी कार्य योजना प्रस्तुत की जाये उन्होंने विशेश रूप से नरौरा परमाणु केन्द्र की कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने सिकन्द्राबाद में कैमिकल की स्थापित आठ यूनिटो का उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से आपदा के संबंध में माॅकड्रिल का आयोजन कराने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस विभाग को भी कार्ययोजना तैयार करने एवं माॅकड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री आर0के0 सिंह सहित लोक निर्माण, स्वास्थ्य आपूर्ति, सिचाई, जल निगम, विकास प्राधिकरण, नगर पालिका, विद्युत, उद्योग पशुधन, कृशि पुलिस एवं कारखाना सहित अन्य विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
 
Copyright @ 2019.