राष्ट्रीय (28/11/2014) 
किसानों के लिए नई बीमा योजना
फसल बीमा को किसानों के और ज्‍यादा अनुकूल बनाने के लिए सरकार ने रबी सीजन 2013-14 से राष्‍ट्रीय कृषि बीमा योजना (एनएआईएस) के स्‍थान पर संशोधित राष्‍ट्रीय कृषि बीमा योजना (एमएनएआईएस) को लागू कर दिया है। हालांकि, कुछ राज्‍य सरकारों से मिले ज्ञापन को ध्‍यान में रखते हुए इन राज्‍यों में रबी सीजन 2013-14 के दौरान एनएआईएस को ही लागू करने की इजाजत दे दी गई है। यही नहीं, सभी राज्‍य सरकारों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों को वर्ष 2014-15 में या तो एनएआईएस अथवा एमएनएआईएस को लागू करने का विकल्‍प दिया गया है। इसके अलावा, मौजूदा फसल बीमा के कवरेज में बढ़ोतरी की गई है ताकि प्रतिकूल हालात के चलते फसलों को नुकसान होने की स्थिति में किसानों को व्‍यापक भरपाई की जा सके।

यह जानकारी कृषि राज्‍य मंत्री श्री मोहनभाई कुंदरिया ने आज राज्‍यसभा में दी।
Copyright @ 2019.