राष्ट्रीय (29/11/2014) 
फर्रूखाबाद शहर कोतवाल की गोली मार कर हत्या
फर्रूखाबाद- शहर कोतवाल राजकुमार सिंह कोतवाली के एसएसआई हरिशचन्द्र वर्मा, हमराह सिपाही विजय कुमार, अशोक आदि के साथ लकूला निवासी शातिर अपराधी चन्द्र प्रकाश उर्फ पप्पू कोरी को पकड़ने के लिये उसके घर पर छापा मारा।पप्पू ने सभासद राकेश गंगवार के 27 नबम्बर की रात आवास विकास कालोनी के तिराहे पर गोली मार दी थी।जब पुलिस पहुँची तो अपने सामने पुलिस को देखकर पप्पू ने 12 बोर का तमंचा निकाल लिया। जब इंस्पेक्टर आरके सिंह पप्पू को पकड़ने के लिये उसके काफी नजदीक पहुंच गये तभी पप्पू ने इंस्पेक्टर के सीने में गोली मार दी। इंस्पेक्टर के गोली लगते ही पुलिस कर्मियो के होश उड़ गये।उन्होंने पप्पू को दबोच लिया और इंस्पेक्टर आरके सिंह को लोहिया अस्पताल ले गये। लेकिन डाक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया इससे पुलिस महकमें में शोक व्याप्त हो गया। जिलाधिकारी एनकेएस चैहान, कार्यवाहक एसपी आरबी चैरसिया अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी बाईपी सिंह ने लोहिया अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामसेवक सिंह यादव ने इंस्पेक्टर की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया | जनपद रायबरेली निवासी इंस्पेक्टरश्री सिंह ने 27/09/2014 को कोतवाली फर्रूखाबद का चार्ज लिया था। इंस्पेक्टर के परिजनो का भी इंतजार किया जा रहा है। परिजन इलाहबाद से चल चुके है। परिजनो के आने में बिलम्ब होने पर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया जायेगा।ईमानदार मेहनती कर्मठ इंस्पेक्टर की हत्या को लेकर पुलिस कर्मियो के साथ ही आम लोगो में रोष व्याप्त है। जन आक्रोश की आशंका के कारण प्रशासन रात में ही इंस्पेक्टर का पोस्टमार्टम करवाने का विचार कर रहा है ।
Copyright @ 2019.