राष्ट्रीय (30/11/2014) 
प्रेस एकादश ने उपायुक्त एकादश को हराया
शिमला स्थित बीसीएस स्कूल मैदान में आज यहां खेले गए एक मैत्रीपूर्ण 20-20 क्रिकेट मैच के रोचक मुकाबले में प्रेस एकादश की टीम ने उपायुक्त एकादश की टीम को एक विकेट से पराजित किया। प्रेस एकादश की टीम ने उपायुक्त एकादश द्वारा दिए गए 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 ओवर में 9 विकेट खोकर 166 रन बनाए और एक विकेट से जीत दर्ज की। प्रेस एकादश की ओर से देवेन्द्र हेटा ने शानदार बेटिंग का प्रदर्शन करते हुए 64 रनों की पारी खेली। जबकि पंकज राजटा ने 23 और कप्तान विजयपुरी ने 14 रनों का योगदान दिया।

इससे पूर्व, उपायुक्त एकादश ने पहले बेटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 164 रन बनाए। उपायुक्त एकादश की ओर से अभिषेक दुल्लर ने अच्छी बेटिंग का मुजायरा पेश करते हुए सर्वाधिक 56 रनों की शानदार पारी खेली। ज्ञान चंद नेगी ने 18 रन तथा सचिन कंवल ने 16 रनों का योगदान दिया।

उपायुक्त एकादश टीम में दिनेश मल्होत्रा (कप्तान), नीरज कुमार, अभिषेक दुल्लर, अनिल सेन, सचिन कंवल, अमरजीत सिंह, डा. लोकेन्द्र शर्मा, रवि, ज्ञान चंद नेगी, यूनुस, वीरेन्द्र, अनिल शर्मा, प्रवीन टाक शामिल थे। जबकि प्रेस एकादश टीम में विजय पुरी (कप्तान), देवेन्द्र हेटा, आर.पी. नेगी, राकेश सकलानी, पंकज राजटा, अनिल ठाकुर, ज्ञान ठाकुर, विकास चैहान, धनंजय शर्मा, रोहित नागपाल तथा हिमकिरण मांटा शामिल थे।

इससे पहले प्रेस एकादश ने टाॅस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। उपायुक्त शिमला श्री दिनेश मल्होत्रा ने इस अवसर पर कहा कि खेल स्पर्धाएं आपसी सामंजस्य को बढ़ावा देने के साथ-साथ फिजिकल फिटनेस में भी सहायक होती हैं। उन्होंने कहा कि खेल भावना व्यक्तित्व को निखारने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। इस अवसर पर बीसीएस स्कूल के प्रधानाचार्य श्री रोबिन ने विजेता टीम को ट्राफी और सभी खिलाडि़यों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।
Copyright @ 2019.