राष्ट्रीय (01/12/2014) 
सतनाम जागरण संदेश यात्रा को विजय गुरु ने रवाना किया
रायपुर। छत्तीसगढ़ के परमपूज्य संत बाबा गुरु घासीदास की पावन धरा से एक दिसबंर सोमवार की सुबह दस बजे सतनाम जागरण संदेश यात्रा को समाज के धर्म गुरु विजय गुरु जी ने सफेद ध्वजा दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर गुरुजी ने सतनाम जागरण संदेश यात्रा की सफलता की कामना करते हुए यात्रा में शामिल हो रहे सभी  लोगों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि संत बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती से पूर्व इस यात्रा  के माध्यम से संत बाबा गुरु घासीदास के बताये मार्ग सत्य, अहिंसा, मानव -मानव एक समान की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करें। सामाजिक समरसता, राष्ट्रीय एकता एवं धर्म जागरण की भावना को लेकर शुरु ही यह यात्रा पूरे प्रदेश में भ्रमण करेगी। 
उन्होंने कहा कि आज सतनाम जागरण संदेश यात्रा में सभी समाज और वर्ग के लोगों के शामिल होना सुखद है। इस यात्रा के जरिए लोगों में जागृति आएगी और लोगों को रूझान धर्म की ओर बढ़ेगा। समाज के लोग बाबा गुरुघासीदास जी के बताये सद्मार्ग पर चलेंगे। उक्त जानकारी देते हुए सतनाम संदेश यात्रा के मीडिया प्रभारी आत्माराम बंजारे ने बताया कि गिरौदपुरी में आज सुबह से ही समाज के लोगों की भारी भीड़ सतनाम संदेश यात्रा रथ के दर्शन करने उमड़ पड़ी थी। रथ की पूजा- अर्चना कर नारियल फोड़कर समाज के धर्म गुरु ने यात्रा को रवान किया। रथ यात्रा का मटिया, मडिय़ा, भटगांव, सरसींवा, सारंगढ़ में लोगों ने भव्य स्वागत किया। यह यात्रा रायगढ़ में स्वागत, सभा उपरांत विश्राम करेगी। 
 श्री बंजारे ने बताया कि इस अवसर पर धर्म गुरु विजय गुरु के अलावा सांसद कमला पाटले, राज्य सभा सांसद डॉ. भूषण लाल जांगड़े, मंत्री पुन्नुलाल मोहिले, विधायक डॉ. सनम जांगड़े, विधायक अंबेश जांगड़े, विधायक सांवला राम डाहिरे, पूर्व मंत्री दयालदास बघेल, बिसराराम यादव, राधेश्याम जलक्षत्री, दीनानाथ खूंटे, दीवान चंद सोनवानी, ओमप्रकाश पुजारी, अवधेश दुबे, श्रीमती उषा बारले, कामनी चतुर्वेदी, अशोक मेंढे, दुर्गा माहेश्वर, पुनितराम पटेल, लोमन दास वैष्णव, रामकुमार मिरी, प्रदीप रात्रे, नरेन्द्र रात्रे, विजय शास्त्री, वंशराम कुर्रे, संतोष साहू आदि उपस्थित थे।
Copyright @ 2019.