राष्ट्रीय (09/12/2014) 
एम्स हॉस्टल में छात्रा ने की खुदकुशी
- परिजन ने लगाया अस्पताल प्रशासन पर आरोप
-  टीचर और वार्डन के खिलाफ कार्यवाही की मांग

नई दिल्ली। देश के नामी एम्स अस्पताल में एक छात्रा ने ख़ुदकुशी कर ली छात्रा के परिजन ने आरोप लगाया है कि टीचर और वार्डन के द्वारा परेशान करने पर उसने यह कदम उठाया है। छात्रा के परिजन अस्पताल डायेरक्टर के घर के बाहर धरना देकर बैठे  है , टीचर और वार्डन के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे है। जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा पल्लवी ग्रोवर (21) हरी नगर की रहने वाली थी, और एम्स के नर्सिंग होस्टल में रहकर बीएससी थर्ड ईयर की पढाई कर रही थी।  रविवार शाम में वह घर से होस्टल वापिस आई थी। रात में जब उसकी मम्मी ने फोन किया तो वह फोन पिक नही कर रही थी तब उसकी मम्मी ने पल्लवी के दोस्त को फोन किया जब वे पल्लवी के रूम के बाहर पहुंचे तो वह अंदर से बंद था। फिर पुलिस को बुलाकर दरवाजा किसी तरह खोला गया, दरवाजा खुलते ही अंन्दर का नजारा देखकर सभी को सदमा पहुंचा क्योकि पल्लवी का शरीर पंखे के सहारे लटका हुआ था। तुरंत मामले की जानकारी अस्पताल प्रशासन और पुलिस को दी गयी। अस्पताल में डॉक्टरों में उसे मृत घोषित कर दिया। पल्लवी के दोस्तों के अनुसार वह पहले भी कई बार अपने दोस्तों से बोल चुकी थी की सुसाइड कर लुंगी। छात्रा के परिजन के अनुसार टीचर और वार्डन छात्रा को परेशान करते थे जिस वजह से छात्रा ने ख़ुदकुशी की है। छात्रा के परिजन और सहपाठी एम्स डारेक्टर एस. सी. मिश्रा के घर के बाहर प्रदर्शन कर वार्डन और टीचर के  खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहें है।    
Copyright @ 2019.