राष्ट्रीय (09/12/2014) 
शहीद सैनिकों की लाशों पर पाकिस्तान के साथ मैच बर्दाश्त नहीं होगा--दीवान,कपूर

लुधियाना- पड़ोसी देश पाकिस्तान द्वारा किये जा रहे आतंकी हमलो से सीमा पर तैनात अनेकों सैनिक शहीद हुए हैं। इसके बावजूद पंजाब सरकार की तरफ से करवाए जा रहे विश्व कबड्डी कप में पाकिस्तान की टीम को आमंत्रित करके शहीदों का अपमान किया जा रहा है। इस कबड्डी कप में पाकिस्तान की टीम को बुलाए जाने का विरोध करते हुए लुधियाना एंटी करप्शन एंड क्राईम ब्यूरो द्वारा स्थानीय सिविल अस्पताल के नजदीक बैनर लगा कर रोष प्रदर्शन करते हुए पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल से सवाल किया कि "क्या पंजाब के शहीद हुए सैनिकों की लाशों पर विश्व कबड्डी कप में पाकिस्तान के साथ मैच खेला जाएगा ? ब्यूरो के प्रधान नमित दीवान व राकेश कपूर की अध्यक्षता में किये गए रोष प्रदर्शन में दीवान व कपूर ने संयुक्त तौर पर कहा कि पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों द्वारा प्रतिदिन सीमा पर तैनात सैनिकों पर किए जा रहे हमलों में हमारे देश भारत के जवान शहीद हो रहे हैं। हाल ही में हुए कश्मीर में फ़ौजी कैंप पर आतंकवादी हमले में भारत के कई जवान शहीद हो गए,ऐसे माहौल में कबड्डी कप में मैच खेलने के लिए पाकिस्तान की टीम को आमंत्रित करके मैच खिलवाना शहीद सैनिकों के साथ भद्दा मजाक है। सरकार की ओर से पाकिस्तान को बता देना चाहिए कि कबड्डी मैच खेलने से पहले अच्छा माहौल तैयार करते हुए आतंकवादी गतिविधियों को रोका जाए और फिर मैच खेलने के विषय में सोचा जाए। उन्होंने कहा कि हमारे देश की सरकार को चाहिए कि पाकिस्तान को मुंह तोड़ जबाव देकर उसके मैच का बायकाट किया जाए। परन्तु सरकार शहीदों की लाशों पर पाकिस्तान के साथ मैच खेलने का प्रोग्राम बना रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। ऐसा करने से शहीदों के परिवारों के दिलों को ठेस पहुँचेगी जिन्होंने पाकिस्तानी आतंकवादियों के हमलों में अपने बेटों,पिता व भाईयों को गँवा दिया है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल द्वारा पाकिस्तानी टीम को बुलाने पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सुखबीर शहीद परिवारों के  ज़ख्मों पर मल्हम लगाने की बजाए उनके ज़ख्मों पर नमक छिडक़ कर अपनी वाह-वाही बटोरना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री विश्व कबड्डी कप जरूर करवाएं परन्तु शहीदों की भावनाओं को भी ध्यान में रखें। इस अवसर पर परमिंद्र सिंह,ललित भट्टी,हनी सिंह,बॉबी ओबरॉय,बजिंद्र कुमार,फरास्त अली,राजीव त्रिखा,राकेश,बलविंद्र सिंह,हरप्रीत सिंह,सर्बजीत बॉबी,पाविक आदि उपस्थित थे।  

Copyright @ 2019.