राष्ट्रीय (12/12/2014) 
महालेखाकार को उपलब्ध करवाएं कर्मचारियों के नामांकन
हिमाचल प्रदेश के महालेखाकार, श्री सुशील कुमार ने सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों को उनके अधीनस्थ कर्मचारियों के संशोधित नामांकन पत्र उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि जिन अभिदाताओं के नामांकन अभी तक प्रस्तुत नहीं किये हैं, दो अनुलिपियों सहित प्राथमिकता के आधार पर उनके कार्यालय को भिजवाया जाना आवश्यक है।
श्री सुशील कुमार ने कहा कि किसी पेंशनर या अभिदाता के सामान्य भविष्य निधि के अंतिम भुगतान के मामले महालेखाकार कार्यालय से प्राधिकृत होकर सम्बन्धित कार्यालय को नहीं मिले हैं, तो ऐसे मामलों को पुनः से भिजवाया जाए।
महालेखाकार ने कहा कि हि.प्र. शिक्षा विभाग (एचपी-09 श्रृंखला) व सामान्य प्रशासन (एचपी-07 श्रृंखला) से सम्बन्धित सामान्य भविष्य निधि खाताधारकों के नामांकन पत्र उनके कार्यालय में हुई आगजनी के घटना के दौरान नष्ट हो गए थे। नामांकन पत्र उपलब्ध न होने के कारण बहुत से अभिदाताओं के सामान्य भविष्य निधि के अंतिम भुगतान मामलों को प्राधिकृत करने में कठिनाई आ रही है, इसलिय कर्मचारियों के नामांकन पत्र दोबारा से इस कार्यालय को उपलब्ध करवाना आवश्यक है।
Copyright @ 2019.