राष्ट्रीय (17/12/2014) 
रायपुर की जनता निगम से कांग्रेस को उखाड़ फेंकने को आतुर - उपासने
रायपुर। राजधानी की जनता गंदगी और मच्छरों की त्रासदी से मुक्ति चाहती है इसलिए अब शहरवासी कांग्रेस को ही रायपुर नगर निगम से उखाड़ फेंकने को आतुर दिखाई देती है, ऐसा कन्हैया लाल बाजारी वार्ड की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती नीता विनोद अग्रवाल के चुनावी कार्यालय शुभारंभ अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमुदाय एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा महापौर प्रत्याशी सच्चिदानंद उपासने ने कहा। अपने सघन जनसंपर्क अभियान में श्री उपासने आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड क्रमांक 32 में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती नर्मदा वर्मा, लीलाधर चन्द्राकर रानी दुर्गावती वार्ड क्र. 45, श्रीमती शारदा पटेल महर्षि वाल्मिकी वार्ड क्र. 28, योगेन्द्र वर्मा लालबहादुर शास्त्री वार्ड क्र. 33, विट्ठल भाई पटेल राजीव गांधी वार्ड क्र. 22, श्रीमती नीता विनोद अग्रवाल वार्ड क्र. 8 गुढ़ियारी, श्रीमती लता सुनील चैधरी पं. रविशंकर शुक्ल वार्ड क्र. 24, रामनगर श्रीमती कल्पना वर्मा वार्ड क्र. 19, श्रीमती वंदना इंगोले वीरशिवाजी वार्ड क्र 7, के चुनाव कार्यालयों का विधिवत शुभारंभ किया। 
उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री उपासने ने कहा कि मैंने जीवन भर लोगों की सेवा की है बचपन से ही एक स्वयं सेवक होने के नाते मेरा मन हमेशा लोगों की सेवा की ओर खींचता रहा। भारतीय जनता पार्टी ने मुझे अवसर दिया है कि मैं शहर की जनता की सेवा कर सकूं। सेवा कार्य को मैंने अपना जीवन में सर्वोत्तम स्थान दिया है। समाज में विभिन्न तरह की समस्याओं को देखकर मेरा मन हमेशा उसे दूर करने की ओर जाता रहा है इसलिए मैंने राजनीति के माध्यम से लोगों की सेवा करने की ठानी और उस राह पे आगे बढ़ गया और समय ने मुझे उस मोड़ पर ला खड़ा किया है कि मैं पूरी ईमानदारी के साथ आपकी सेवा करूं। शहर को सुंदर और साफ-सुथरा बनाने के लिए मैं हर मुमकिन प्रयास करूंगा चाहे इसके लिए मुझे कितना भी संघर्ष क्यों ना करना पड़े।
वीर शिवाजी वार्ड कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश मूणत ने कहा कि आज रायपुर शहर पूरे 25 वर्ष पीछे चला गया है नगर निगम रायपुर में पिछले 5 वर्ष के कांग्रेस नेतृत्व का परिषद पूरी तरह विफल साबित हुआ है। शहर में चारों ओर गंदगी और बदबू का वातावरण है। कोई सड़क ऐसा नहीं बचा है जहां राह में चलने वाले लोग मुंह में रूमाल रखकर न चलते हों, इतनी दुखद स्थिति राजधानी की कर दी गयी कि इसे ठीक करने में एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा। रायपुर नगर निगम के इतिहास में इतना बूरा नेतृत्व कभी नहीं रहा। शहर के विकास के लिए कांग्रेस नेतृत्व के पास कोई विजन नहीं है-कोई सोच और कोई विचार नहीं है। योजना का तो आभाव पूरी तरह रहा। जो पैसा राज्य शासन द्वारा दिया गया उसे भी पूरा ठीक से खर्च नहीं कर पाए। समय इन सारे समस्याओं से मुक्ति का है 29 दिसंबर को आप लोग 2 प्रतिनिधि चुनेंगे एक महापौर के लिए सच्चिदानंद उपासने जैसे कर्मठ ईमानदार नेता दूसरा वीर शिवाजी वार्ड के लिए भाजपा प्रत्याशी श्रीमती वंदना इंगोले जो कि सहज-सरल और मृदु भाषी पढ़ी-लिखी महिला है। इन्हें जीताकर आप लोग नगर निगम में भेजें सारी समस्याओं को समाधान हो जाएगा।

Copyright @ 2019.